मेयर ने पब्लिक हेल्थ के जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए NGT को लिखा पत्र

मेयर ने पब्लिक हेल्थ के जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए NGT को लिखा पत्र
X
नगर निगम के सफाई महाअभियान फेज-2 में बुधवार को वार्ड-6 टिब्बा दानाशेर गली नंबर-6 से मेयर गौतम सरदाना व पार्षद उमेद खन्ना की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस दौरान मेयर भारत नगर की मैन गली में पहुंचे जहां पर 14.63 लाख रुपये की लागत से पब्लिक हेल्थ द्वारा सीवरेज लाइन डालने का कार्य चल रहा है। क्षेत्रवासियों ने कई बार कार्य बीच में ही रूके होने की मेयर से शिकायत की थी।

हिसार : नगर निगम के सफाई महाअभियान फेज-2 में बुधवार को वार्ड-6 टिब्बा दानाशेर गली नंबर-6 से मेयर गौतम सरदाना व पार्षद उमेद खन्ना की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस दौरान मेयर भारत नगर की मैन गली में पहुंचे जहां पर 14.63 लाख रुपये की लागत से पब्लिक हेल्थ द्वारा सीवरेज लाइन डालने का कार्य चल रहा है। क्षेत्रवासियों ने कई बार कार्य बीच में ही रूके होने की मेयर से शिकायत की थी।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि सीवरेज का पानी गली में रुकने से बदबू आने तथा आवगमन में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सीवरेज लाइन डालने से कुछ घरों की दीवार में दरार भी आ गई। मामले की गंभीरता को देखते मेयर ने पब्लिक हेल्थ के जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एनजीटी को पत्र लिखा है।।

इससे पूर्व मेयर ने कहा है कि सफाई महाअभियान फेज-2 चलाने का मुख्य उद्देश्य मलबे को निकालकर सभी वार्ड को स्वस्थ व सुन्दर बनाना। वार्ड में पिछले सफाई महाअभियान के बाद सफाई में सुधार हुआ है। वार्ड 6 में सबसे बड़ी समस्या डेयरी व घरों में रखने वाले पशुओं के गोबर की। इसको लेकर नगर निगम ने ट्रैक्टर ट्राली भी लगाई हुई है। फिर भी वार्ड के निवासी गोबर को नालियों या सिवरेज में डाल देते है। इसको लेकर मेयर ने अधिकारियों को नालिया बंद करने व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मेयर सरदाना ने कहा कि सफाई महाअभियान फेज-2 भी वार्ड वाइज पूरे महीने चलेगा। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह अभियान में जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली, सफाई कर्मचारी व शहरवासियों के सहयोग से चलेगा। इस अवसर अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, भाजपा मिल गेट मंडल महामंत्री रामा शंकर शर्मा, सब्जी मंडल कोषाध्यक्ष सज्जन शर्मा, बिजली निगम के जेई दिनेश कुमार, जेई कुशल, जेई मयंक, जेई नीतीश कुमार, पब्लिक हेल्थ के जेई संजय दुहन, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एएसआई राहुल सैनी, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story