MBBS डॉक्टर जोड़े ने समाज में मैसेज देने के लिए दहेज में लिया मात्र 1 रुपया, चारों तरफ हो रही तारीफ

MBBS डॉक्टर जोड़े ने समाज में मैसेज देने के लिए दहेज में लिया मात्र 1 रुपया, चारों तरफ हो रही तारीफ
X
चिकित्सक के पिता ने कमांडेंट किशन लाल ने बताया कि समाज में नई दिशा व समाज में दहेज रहित विवाह का संदेश देने के लिए एक रुपये से विवाह किया तथा किसी प्रकार का सामान नहीं लिया।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली

खंड के गांव राजपुरा के निवासी व अटेली कस्बे में रहने वाले स्थानीय सामान्य अस्पताल के चिकित्सक डॉ. योगेंद्र ने दहेज रहित विवाह किया है। चिकित्सक हिसार राजकीय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूजा से बौद्ध रीति से पाणिग्रहण कर विवाह में बंध गये।

चिकित्सक के पिता ने कमांडेंट किशन लाल ने बताया कि समाज में नई दिशा व समाज में दहेज रहित विवाह का संदेश देने के लिए एक रुपये से विवाह किया तथा किसी प्रकार का सामान नहीं लिया। शिक्षित युवाओं की पहल को दोनों के परिवारों ने दहेज रहित विवाह की अपनी स्वीकृति प्रदान की। जिसकी क्षेत्र में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

विवाह बंधन में बंधने के बाद दंपती को गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अटेली अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आदित्य आनंद, डॉ. धर्मेंद्र, प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रधान सत्यवीर खन्ना, अजय मास्टर, गोपीराम हैडमास्टर, कुंवर सिंह, संतलाल, सुरेंद्र गोठवाल, श्रीराम व अमर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दहेज रहित विवाह करने पर चिकित्सक दंपती जोड़े को आशीर्वाद दिया।

Tags

Next Story