MDU : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मई में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए प्रवेश प्रक्रिया(Admission process) मई माह में प्रारंभ हो जाएगी। विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों में प्रवेश के लिए पूरी प्रक्रिया बारे कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक में मंथन किया गया। वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर तथा इंटिग्रेटड पाठ्यक्रमों में प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Exam) के जरिए होगा। इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन जून माह के अंतिम पखवाड़े में किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा उपरांत की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई माह के पहले पखवाड़े में की जाएगी।
बैठक में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रास्पेक्ट्स समिति प्रवेश संबंधित सब कमेटी, प्रवेश ग्रीवेंस समिति आदि गठित करने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र रोहतक के साथ एमडीयू सीपीएएस, गुरूग्राम, फरीदाबाद तथा सोनीपत में भी स्थापित किए जाएंगे।
प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विविध पहलुओं पर गहन चर्चा हुई। इस बैठक में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन ऑफ फैकल्टीज- प्रो. एससी मलिक, प्रो. संजू नंदा, प्रो. विमल, प्रो. ऋषि चौधरी, प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रो. केएस चौहान, प्रो. आरपी गर्ग, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का समन्वयन शैक्षणिक शाखा ने किया।
ये भी पढ़ें- LUVAS : डॉ. सुरेंद्र ढाका बने लुवास हिसार के रजिस्ट्रार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS