MDU ने बीकॉम व अन्य परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(Maharishi Dayanand University) ने सितंबर 2020 में आयोजित बीकॉम वार्षिक के तीसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीए-जेएमसी के छठे सेमेस्टर के फुल व री-अपीयर, बीएससी-बायोटेक व स्पोर्ट्स साइंस के छठे सेमेस्टर के फुल व री-अपीयर, बैचलर ऑफ सोशल वर्क के छठे सेमेस्टर के फुल व री-अपीयर, बीाकॉम जनरल/ आनर्स/वोकेशनल के छठे सेमेस्टर के फुल व री-अपीयर तथा बीसीए स्पेशल केवल री-अपीयर की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों के- तीसरे, पांचवें, सातवें व नौवें सेमेस्टर के वे पात्र विद्यार्थी, जो कोविड-19 पेंडेमिक के चलते अपनी फीस नहीं जमा करवा सके थे, 20 नवंबर तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। शैक्षणिक शाखा के उप कुलसचिव एमएल बतरा ने बताया कि इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया गया है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में सत्र 2020-2021 में एमए-अंग्रेजी आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए ओपन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की अध्यक्ष प्रो. लवलीन ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों से उनके विकल्प 11 नवंबर दोपहर 12 बजे तक अपना विकल्प दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS