MDU के डाॅ. एससी मलिक को सांख्यिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए स्टैटिसटिक्सियन अवार्ड

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर डा. एस.सी. मलिक को सांख्यिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए इंडियन सोसायटी फॉर प्रोबैबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स (आईएसपीएस) द्वारा प्रतिष्ठित स्टैटिसटिक्सियन अवार्ड 2021 से नवाजा है।
प्रो. एस.सी. मलिक को ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के सांख्यिकी विभाग द्वारा 11-13 मार्च तक आयोजित ऑनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. एस.सी. मलिक ने इस सम्मान के लिए आईएसपीएस का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि प्रो. एस. मलिक ने अनेकों राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय सम्मेलन/संगोष्ठी में शिरकत कर चुके हैं और उनके अब तक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में 205 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. मलिक की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रो. मलिक के मार्गदर्शन में अब तक 45 शोधार्थी सांख्यिकी में पीएचडी कर चुके हैं। वे वर्तमान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा अनुदत्त प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट मैट्रिक्स पर कार्य कर रहे हैं। प्रो. मलिक सांख्यिकी की विभिन्न प्रोफेशनल तथा एकेडमिक बॉडिज के सदस्य हैं तथा इंटरनेशनल स्टैटिसटिक्ल इंस्टीट्यूट, नीदरलैंड के निर्वाचित सदस्य हैं।
प्रो. मलिक इंटरनेशन इंडियन स्टैटिसटिक्ल एसोसिएशन, यूएसए, इंटरनेशनल सोसायटी फॉर बिजनेस एंड इंडस्ट्रीयल स्टैटिसटिक्स व इंयिन सोसायटी फॉर प्रोबैबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स के आजीवन सदस्य हैं। बता दें कि प्रो. मलिक इंडियन सोसायटी फॉर रिलैबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स के फाउंडर प्रेजिडेंट हैं तथा यूजीसी से मान्यता प्राप्त जर्नल आईजेएसआरई के चीफ एडिटर हैं। इसके साथ ही वे विभिन्न इंटरनेशनल जर्नल्स में स्टैटिसटिक्स तथा ओपरेशन्ज रिसर्च के क्षेत्र में समीक्षक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS