Mdu Rohtak : मदवि ने घोषित किए कई परीक्षाओं के परिणाम, PG कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया भी संशोधित

मदवि ने कई परीक्षा परिणाम किए जारी
रोहतक। मदवि ने गत जुलाई में हुई मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, मास्टर ऑफ प्लानिंग के दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमएफए-पेंटिंग छह वर्षीय समेकित के दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीएचएमसीटी चार वर्षीय के दूसरे, चौथे व सातवें सेमेस्टर की फुल वरी-अपीयर, बैचलर ऑफ हास्पीटिलिटी मैनेजमेंट के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, पीएचडी कोर्स वर्क- संगीत आदि का रिजल्ट जारी किया।
14 को दोबारा होगी प्रवेश-परीक्षा
मदवि में राजनीति विज्ञान विभाग तथा संबद्ध महाविद्यालयों में एमए-राजनीति विज्ञान दो वर्षीय पाठ्यक्रम में सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को पुन: आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया संशोधित
मदवि के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स, एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम व संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 में पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन किया है। डीन एकेडमिक एफेयरस प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि नए शेड्यूल के अनुसार दूसरी प्रवेश काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को डिस्प्ले की जाएगी व 16-17 को कागजात जांच व फीस जमा होगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS