MDU : मदवि के फिजिकल एजुकेशन विभाग में नहीं हेड, अब दोबारा शुरू होगी बीपीएड और एमपीएड की पढ़ाई

अमरजीत एस गिल : रोहतक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में सत्र 2022-23 में बीपीएड तथा एमपीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन का शेड्यूल गत 20 सितंबर को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी आगामी 4 अक्टूबर तक पोर्टल पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन की विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद बीपीएड की 14 से तथा एमपीएड की पढ़ाई 17 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी। ध्यान रहे कि शारीरिक शिक्षा विभाग में हेड (गोसाई) नहीं है। जबकि विभाग में तीन प्रोफेसर हैं। इन प्रोफेसरों के आपसी संबंध कितने मधुर हैं, यह तो वर्षों से ही जगजाहिर है। प्रोफेसर साहबान के मामले कोर्ट-कचहरी तक विचारधीन हैं। विजिलेंस जांच भी शिक्षक महोदय की सरकार करवा रही है और यही वजह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन विभाग के किसी भी प्रोफेसर को विभागाध्यक्ष नियुक्त न करके विवादों को कम करवाना चाहता है।
यह जानें
प्रो. भगत सिंह राठी और प्रो. आरपी गर्ग का 36 आंकड़ा है। इन दोनों में फिर से कोई विवाद न हो। इसलिए यूनिवसिर्टी ने डीन अकेडमिक अफेयर प्रो. नवरतन शर्मा को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। पिछले दिनों प्रो. गर्ग का कार्यकाल पूरा हुआ था। लेकिन ये कह रहे हैं कि मेरे तीन साल के निर्धारित कार्यकाल के दौरान मुझे छह महीने तक पद से हटाया गया था। इसलिए मेरा तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ। तीसरे प्रोफेसर कुलताज सिंह को भी विभागाध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा है। इसके भी प्रशासनिक कारण जरूर होंगे । अगर प्रो. कुलताज को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी देनी होती तो जब प्रो. गर्ग का कार्यकाल पूरा हुआ था तो उसी समय इनको नियुक्त कर दिया जाता।
7-8 लाख प्रति महीने वेतन ले रहे
बीते दाे-तीन साल से विभाग के तीनों प्रोफेसर बिना काम किए हुए विश्वविद्यालय से 7-8 लाख रुपये प्रति महीने के वेतन के रूप में ले रहे हैं। अब फिर विभाग में दाखिले होने जा रहे हैं। ऐसे में यहां पर फिर विवाद होने शुरू हो सकते हैं। क्योंकि विभाग का पिछले कई साल का रिकॉर्ड विवादों का ही रहा है। विवाद भी छोटे-मोटे नहीं बल्कि विजिलेंस तक की जांच सरकार प्रोफेसर की कर रही है। शिक्षकों में गुटबाजी का असर छात्रों पर भी इतना होता है कि वे धड़ों में बंट जाते हैं। एक गुट प्रो. आरपी गर्ग के साथ दूसरा प्रो. भगत सिंह राठी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है। तीसरे प्रोफेसर कुलताज सिंह दर्शक बनकर तमाशा देखते हैं। कुछ साल पहले तक जब विभाग कोर्स करवा रहा था तो कई बार छात्रों ने विभाग पर तालाबंदी की थी। इतना ही नहीं बल्कि गेस्ट फेकल्टी वगैरह ने भी महानुभाव के कहने पर गंभीर आरोप लगाए थे।
होती है मनमर्जी
किसी भी संस्थान की प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रखने के लिए उसका मुखिया होना जरूरी होता है। हेड के बिना कर्मचारी-अधिकारी ठीक से काम नहीं करते हैं। यह भी आवश्यक होता है कि हेड भी अपने क्षेत्र का विशेषज्ञ हो। अगर विशेषज्ञ नहीं है तो उसे क्रियाकलापों की बारीकी से जानकारी होगी। अब एमडीयू विभाग के ही प्रोफेसर को अध्यक्ष नियुक्ति नहीं कर रही है, तो छात्रों की पढ़ाई पर भी सवालिया निशान लगेगें। क्योंकि दूसरा विभाग का प्रोफेसर बतौर हेड कितने घंटे तक शारीरिक शिक्षा विभाग में बैठकर यह देखेगा कि किस शिक्षक ने क्लास ली और किसने नहीं।
यह दाखिला शेड्यूल
बीपीएड की कक्षाएं 14 तथा एमपीएड की कक्षाएं 17 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी। बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बीपीएड फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसका परिणाम 10 को जारी किया जाएगा। एमपीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 7 को और परिणाम 10 अक्टूबर को जारी होगा। एमपीएड फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 11को तथा रिजल्ट 13 को रिलिज होगा। बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रथम काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट 12 को डिस्प्ले की जाएगी। रिपोर्टिंग डेट 13 होगी, जिसमें डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा और फीस 14 तक जमा करवानी होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में दूसरी काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट 19 को डिस्प्ले की जाएगी। रिपोर्टिंग डेट 20 होगी तथा फीस 21 अक्टूबर तक जमा करानी होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट 26 को डिस्प्ले की जाएगी। रिपोर्टिंग डेट 27 होगी तथा फीस 28 तक जमा करानी होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में खाली सीटों की लिस्ट 28 को डिस्प्ले की जाएगी। रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए फिजिकल काउंसलिंग की मेरिट लिस्टर 28 को डिस्प्ले होगी। रिपोर्टिंग 29 को और फीस 31 तक जमा करानी होगी। एडमिशन के लिए कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS