मदवि : रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी

मदवि : रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी
X
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया किइच्छुक पात्र अभ्यर्थी को चौथी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 20 सितंबर तक ईमेल आईडी- open. coun@ mdu.ac.in पर सूचित करना होगा। 24 को मेरिट लिस्ट तथा ऑफर ऑफ सीट डिस्प्ले होगी। वहीं सितंबर 2020 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों की एमफिल तथा पीएचडी कोर्स वर्क की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने सत्र 2020-21 में चार/पांच/छह वर्षीय आनर्स/ इंटिग्रेटेड प्रोग्राम-पंच वर्षीय एमबीए इंटिग्रेटिड, एमए लोक प्रशासन आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमएफए पेंटिंग छह वर्षीय समेकित तथा बीटीटीएम चार वर्षीय, एमएचएमसीटी पंच वर्षीय, बीएचएमसीटी चार वर्षीय पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर एडमिशन (Admission) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए चौथी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए विकल्प 20 सितंबर तक आमंत्रित किया जाएगा। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी को चौथी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 20 सितंबर तक ईमेल आईडी- open. coun@ mdu.ac.in पर सूचित करना होगा। 24 को मेरिट लिस्ट तथा ऑफर ऑफ सीट डिस्प्ले होगी। 26 सितंबर तक एडमिशन फीस जमा करवानी होगी।

एमफिल तथा पीएचडी कोर्स वर्क की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सितंबर 2020 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों की एमफिल तथा पीएचडी कोर्स वर्क की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि एम.फिल- सांख्यिकी लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर तथा पीएचडी कोर्स वर्क- राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, रक्षा अध्ययन, बायोइंफोर्मेटिक्स, बॉटनी, माइक्रोबायोलोजी, कैमिस्ट्री, सांख्यिकी, विधि (नियमित) के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है।

Tags

Next Story