MDU ने पांचवीं प्रवेश काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
राेहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के लोक प्रशासन विभाग में सत्र 2020-2021 में एमए लोक प्रशासन आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पांचवी प्रवेश काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि एमए लोक प्रशासन आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों की प्रवेश काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश विकल्प ईमेल आईडी [email protected] तथा open.coun@ mdurohtak.ac.in पर अपनी एप्लीकेंट आईडी के साथ 10 नवंबर तक भेज सकते हैं। मेरिट लिस्ट 11 नवंबर को डिस्प्ले की जाएगी, एडमिशन मिलने की सूरत में फीस 12 नवंबर तक ऑनलाइन जमा करवानी होगी।
मदवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में सत्र 2020-2021 में एमबीए पंच वर्षीय समेकित पाठ्क्रम की रिक्त सीटों पर ओपन काउंसलिंग प्रवेश के लिए 9 नवंबर तक ई-मेल कर प्रवेश विकल्प दर्ज करवा सकते हैं। इमसॉर निदेशक प्रो. राजकुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 14 अगस्त 2020 तक एमबीए आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्क्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे 9 नवंबर तक इन रिक्त सीटों के लिए ईमेल आईडी [email protected] पर प्रवेश के लिए अपनी चॉयस पंजीकृत करवा सकते हैं। मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को डिस्प्ले की जाएगी, एडमिशन मिलने की सूरत में फीस 12 नवंबर तक ऑनलाइन जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आेपन काउंसलिंग की तैयारी पूरी कर ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS