रिश्वत मांगने के आरोप थे ME और पिता पर, निलंबन की गाज गिरी नगर परिषद के EO पर

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
रेवाड़ी नगर परिषद में चर्चित एनडीसी रिश्वत कांड में निकाय विभाग के एसीएस ने कार्यकारी अधिकारी अभयसिंह यादव को निलंबित कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी एमई और उनके पिता के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। निलंबन की पुष्टि खुद ईओ अभयसिंह ने की है।
गत 29 मार्च को शिकायतकर्ता जगदीश सैनी ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को एक ऑडियो उपलब्ध कराते हुए नप के तत्कालीन एमई सोहनलाल के पिता नंदलाल पर एनडीसी के लिए 2 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए थे। इस राशि की मांग पिता की ओर से बेटे के नाम पर की गई थी। ऑडियो में नंदलाल और जगदीश के बीच हुई बातचीत के अंश थे। इसके बाद स्टेट विजीलेंस ब्यूरो की गुरूग्राम टीम ने सोहनलाल एमई, उनके पिता नंदलाल और नगर परिषद के ईओ के खिलाफ एफआईआर नं. 5 दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद विजीलेंस की ओर से जांच के नाम पर कई बार नगर परिषद कार्यालय पर रेड करते हुए रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया था। ऑडियो में कहीं भी ईओ का जिक्र नहीं होने के कारण ब्यूरो की ओर से अभयसिंह यादव को भी एमई का इम्मिजिएट ऑफिसर होने के नाते केस में शामिल किया गया था।
लंबे समय से विजीलेंस इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। अभी तक उसका कोई खास परिणाम सामने नहीं आ पाया है। इसी बीच निकाय विभाग के एसीएस ने इओ अभयसिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि सरकार की ओर से मुख्य आरोपी सोहनलाल एमई के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की है या नहीं। सोहनलाल का यहां से तबादला हो चुका है। माना जा रहा है कि अभी तक मुख्य आरोपी की जगह ईओ के खिलाफ ही सस्पेंशन की कार्रवाई को अमल में लाया गया है। अपने सस्पेंशन की पुष्टि करते हुए ईओ अभयसिंह ने सरकार की कार्रवाई पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS