मेदांता अस्पताल मामले में डॉ. नरेश त्रेहन पर घोटाले का आरोप, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज

हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल (Medanta Medicity Hospital) मामले में शनिवार को सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन समेत कई लोगों और कंपनियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव ने कहा कि मामले के तहत सभी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि साल 2009 में मेदांता में नए विभागों के निमार्ण के लिए 1000 करोड़ प्रोजेक्ट की डील हुई थी।
इसमें अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रिसर्च सेंटर, नर्सिंग स्टाफ के लिए क्वार्टर, मरीजों के परिजनों के वेटिंग रूम समेत कई विभागों का निमार्ण होना था। जहां मेंदाता में केवल अस्पताल को बनाकर छोड़ दिया गया और बाकी बचे पैसे को दूसरे जगहों के फंड में लगा दिया।
इस घोटाले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा ने साल 2019 के जून में प्रवर्तन निदेशालय (ED) में शिकायत दाखिल की थी। इसके तहत ईडी ने हरियाणा पुलिस को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया।
इसके चलते तीन दिन पहले ही इस मामले को लेकर अदालत में याचिका दाखिल की थी। याचिका पत्र में सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन समेत 52 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।
इस पर अश्विनी कुमार की अदालत ने डॉ. नरेश त्रेहन, सुनील सचदेव, अतुल पुंज, अनंत जैन के अलावा ग्लोबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पुंज लॉयड के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए।
वहीं, इस मामले से जुड़े हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के (HSVP) के मुख्य प्रशासक, एचएसवीपी गुरुग्राम के प्रशासक, संपदा अधिकारी-2 और स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अन्य सभी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS