महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत : सांसद अरविंद शर्मा व राज्य सभा सासंद रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

हरिभूमि न्यूज : महम
सोमवार शाम को महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत (Meham Chaubisi Sarv Khap Panchayat) के प्रधान मेहर सिंह के काठमंडी स्थित प्रतिष्ठान पर खाप की एक आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता खाप प्रधान मेहर सिंह ने की। इस दौरान तीन कृषि कानूनों को रद करने और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा और राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया।
खाप चौधरियों ने कहा कि दोनों ही भाजपा सांसद ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे समाज का भाईचारा बिगड़ सकता है। किसान आंदोलन को भाजपा सरकार व उसमें शामिल नेता जातीय रंग दे रहे हैं। नेताओं का काम लोगों को जोड़ना होता है, न कि भाईचारे को तोड़ना। महम गौशाला के समारोह में पहुंचे रामचंद्र जांगड़ा ने कहा था कि वे शराबी व फालतू किस्म के लोग किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान उसमें शामिल नहीं हैं। उधर किलोई प्रकरण के बाद सांसद अरविंद शर्मा ने कहा था कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की ओर जो गलत नजर से देखेगा वे उसकी आंख निकाल लेंगे और हाथ उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे। दोनों ही सांसदों ने भाईचारा बिगाड़ने वाले और विवादित बयान दिए हैं। इस तरह के बयान उनके पद की गरिमा के खिलाफ हैं।
खाप प्रधान मेहर सिंह ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा हालांकि महम के ही निवासी हैं और काठमंडी में ही रहते हैं। उनके राज्यसभा सांसद बनने पर उन्हें गर्व है और महम के लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। लेकिन रामचंद्र जांगड़ा को विवादित बयान देने से बचना चाहिए। वे पहले भी उनसे ऐसा न करने की अपील कर चुके हैं और फिर से खाप द्वारा यह अपील की जाएगी। यदि फिर भी वे नहीं माने तो फिर खाप पंचायत को उनके खिलाफ कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। सांसद अरविंद शर्मा भी नहीं माने तो महम चौबीसी खाप उनका बड़े स्तर पर विरोध करेगी। बैठक में मास्टर रामफल राठी, मोखरा तपा प्रधान रामकिशन मलिक, महम तपा से महाबीर सिंह, निंदाना तपा प्रधान सूरजमल राठी व राजा मोखरा सहित कई खाप सदस्य उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS