महम मंडी में सरकार ने फिर की बाजरे की खरीद शुरू, किसानों के पास भेजे मैसेज

महम मंडी में सरकार ने फिर की बाजरे की खरीद शुरू, किसानों के पास भेजे मैसेज
X
हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के महम कस्बे की अनाज मंडी में बाजरे की फसल सरकार की ओर से फिर से शुरू कर दी है। मंडी सचिव देवी राम व मंडी सुपरवाईजर देवेंद्र गिल ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार बाजरे की फसल दोबारा मंगलवार से शुरू कर दी गई है जो 6 जनवरी तक जारी रहेगी।

हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के महम कस्बे की अनाज मंडी में बाजरे की फसल सरकार की ओर से फिर से शुरू कर दी है। मंडी सचिव देवी राम व मंडी सुपरवाईजर देवेंद्र गिल ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार बाजरे की फसल दोबारा मंगलवार से शुरू कर दी गई है जो 6 जनवरी तक जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत 11 किसानों के रजिस्ट्रेशन किए गए थे। जिनसे 208 क्विंटल बाजरा खरीदा जाना था। लेकिन मंगलवार को केवल एक किसान ही बाजरा लेकर पहुंचा। वह भी सिर्फ चार क्विंटल बाजरा लेकर आया था। किसान के बाजरे को खरीद लिया गया।

उन्होंने बताया कि किसानों का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ से ही होता है उसकी सूचना किसानों के मोबाइल फोन में मैसेज से भेजी जा रही है। खरीद के समय मंडी सचिव देवीराम और मंडी सुपरवाइजर देवेन्द्र गिल एवं वेयर हाऊस से योगेश मलिक मौजूद रहे।


Tags

Next Story