झज्जर : मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी

झज्जर : मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी
X
मृतक की पहचान साहिल पुत्र सुरजीत के तौर पर हुई है l परिजनों ने बताया कि साहिल पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार था l उसका इलाज भी चल रहा था l

झज्जर : शहर के सीताराम गेट क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि को मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया l परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर फांसी के फंदे से युवक को नीचे उतारा और उसे स्थानीय नागरिक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक की पहचान साहिल पुत्र सुरजीत के तौर पर हुई है l परिजनों ने बताया कि साहिल पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार था l उसका इलाज भी चल रहा था l पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया l फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story