व्यापारी ने दी जान से मारने की धमकी तो सदमे से हो गई दुकानदार की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ में अनाज मंडी के एक दुकानदार की मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है और इसके लिए सोनीपत के एक व्यापारी व उसके साथियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। आरोप है कि आरोपितों ने दुकानदार से धमकी भरे लहजे में बात की थी। उसे व परिवार को गोली मारने तक की बात भी कही गई, जिसके सदमे में दुकानदार की मौत हो गई। फिलहाल शिकायत के आधार पर इस संबंध में लाइनपार थाने में केस दर्ज किया गया है।
ओमेक्स के निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में दुकान है। उनका पेंट व चीनी-चावल का व्यवसाय है। गत आठ अप्रैल को उसके पिता बिजेंद्र दुकान पर थे। इस दौरान सोनीपत निवासी पवन कुमार उनकी दुकान पर आया। उसके साथ चार अज्ञात लोग भी थे। वे सभी उसके पिता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। बोले कि हमारे पैसे तू दे या फिर अपने भतीजे से दिलवा दे, वरना तुझे व तेरे बच्चों को गोली मार देंगे।
उसके पिता की पहले ही बाईपास सर्जरी हो चुकी थी। पवन व उसके साथियों के बर्ताव से उसके पिता को सदमा लगा और उनकी तबीयत बिगड़ गई। पड़ोसी दुकानदार शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां उपचार चला। इसके बाद तबीयत गंभीर होने पर हम उन्हें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में ले गए। वहां उनकी मृत्यु हो गई। बकौल राहुल, उसके पिता की मौत पवन व उसके साथियों की वजह से हुई है। उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाए। वहीं, लाइनपार थाना पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।
छत से गिरकर श्रमिक की मौत
बहादुरगढ़। लइनपार की फ्रेंड्स कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव अस्पताल में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी है। फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। मृतक की पहचान करीब 29 वर्षीय रामदीन के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बलराम पुर जिले का निवासी था। पिछले कुछ समय से यहां फ्रेंड्स कॉलोनी में रह रहा था। दिहाड़ी-मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार, रविवार को वह अपने अन्य साथियों संग छत पर सो रहा था। सुबह जब साथी श्रमिक उठे तो उन्हें रामदीन नजर नहीं आया। इधर-उधर देखने के बाद रामदीन नीचे गिरा मिला। उसके शरीर में चोट आई हुई थी। सांसे थम चुकी थी। सूचना मिलते ही लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम भी साक्ष्य जुटाने पहुंची। इसके बाद पुलिस शव को नागरिक अस्पताल में ले गई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS