मेरी साइकिल-मेरी पसंद योजना : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, साइकिल मेला 18 जनवरी को

मेरी साइकिल-मेरी पसंद योजना : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, साइकिल मेला 18 जनवरी को
X
इस मेले में राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छठी कक्षा के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी। छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल पसंद करने के उपरांत 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपये और 22 इंच की साइकिल के लिए तीन हजार की राशि विद्यार्थियों के खाते में डाली जाएगी।

नारनौल। शिक्षा विभाग की अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मेरी साइकिल-मेरी पसंद योजना के तहत 18 जनवरी को डीईईओ कार्यालय में जिलास्तरीय साइकिल मेले का आयोजन होगा। इस मेले में राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छठी कक्षा के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि दो किलोमीटर दूरी से आने वाले विद्यार्थियों के लिए कारगर योजना है। मेले में विभिन्न साइकिल विक्रेता मूल्य सूची के साथ अपनी-अपनी साइकिल का प्रदर्शन करेंगे। योजना के अनुसार विद्यार्थियों को 20 व 22 इंच की साइकिल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल पसंद करने के उपरांत 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपये और 22 इंच की साइकिल के लिए तीन हजार की राशि विद्यार्थियों के खाते में डाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यार्थियों से डाटा एकत्रित करते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों के गांवों में मिडल स्कूल नहीं हैं अथवा जो बच्चे दो या दो से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर सरकारी स्कूल में आते है ऐसे छात्र-छात्राओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के क्रियांवयन के लिए जिले के शिक्षा विभाग को पांच लाख का बजट भी मिल चुका है।

Tags

Next Story