मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम : CM मनोहर लाल बोले- देशभक्तों के संजोए सपनों को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम : CM मनोहर लाल बोले- देशभक्तों के संजोए सपनों को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई जो दृढ़ता से हम सभी के जीवन का हिस्सा बनेगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि वर्ष 2022 से 2047 तक देश में आजादी का अमृत काल चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इस अमृतकाल में देश की आजादी के लाखों वीर बलिदानियों को याद किया जा रहा है। आजादी के बाद जो सपना देश बनाने का उन्होंने संजोया था उसी को पीएम नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। हर घर तिरंगा के बाद अब मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत की जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई जो दृढ़ता से हम सभी के जीवन का हिस्सा बनेगी। मुख्यमंत्री ने विख्यात कवि की कविता की पंक्ति- आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, इस माटी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की- भी दोहराई।

उन्होंने कहा कि आज यहां प्रदेशभर के कौने-कौने से 242 कलश में हरियाणा की पवित्र माटी को स्वयंसेवकों द्वारा लाया गया है जिसे 29 अक्तूबर को दिल्ली ले जाया जाएगा। पूरे देशभर से 75000 कलश देश की पवित्र माटी को लेकर दिल्ली पहुंचेगे और जहां अमृतकाल के स्मारक के रूप में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। कर्तव्य पथ के पेडों में भी इस माटी को डाला जाएगा जो देश की एकता व अखण्डता का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस पावन मुहिम का उदेश्य युवाओं में देशभक्ति की भाव-भावना को जागृत करना है।

देश व दुनिया के हर निवेशक की हरियाणा पहली पसंद

मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा ने आर्थिक व औद्योगिक सहित हर क्षेत्र में प्रगति की है। आज प्रदेश में ऐसा माहौल बना है कि देश व दुनिया का हर निवेशक हरियाणा में निवेश करना चाहता है। देश में खिलाडिय़ों के मेडल की बात आती है तो 40 प्रतिशत मेडल अकेले हरियाणा के खिलाडी लाते हैं।

माटी हमारे इतिहास, स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक : डा. कमल गुप्ता

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की माटी स्वर्ग से भी महान है। स्वामी विवेकानंद का माटी के प्रति प्रेम व लगाव ऐसा था कि उन्होंने विदेश से लौटते ही माटी को गले लगाया। यह माटी हमारे इतिहास, स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान को हमारे सीएम मनोहर लाल ने आगे बढाया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस पवित्र माटी की महानता को पहचाना और इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इन कलशों के माध्यम से समस्त हरियाणा से लाई गई यह पवित्र माटी अब दिल्ली जाएगी। उन्होंने मेरी माटी मेरा देश का नारा भी लगवाया।

हमारा किसान इसी मिटटी पर सोना उगा रहा : बबली

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि हमारे खिलाड़ी और पहलवानों ने देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है। सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हमारा किसान इसी मिटटी पर सोना उगा रहा है। प्रदेश के कोने कोने से मिट्टी कलश लेकर पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान देश भर में करीब दो लाख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि युवाओं को हमारे देश की महान विभूतियों के बारे में जानने का अवसर मिला।

ये भी पढ़ें- सरस्वती नदी के साथ बहने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए योजना तैयार, 8 घाटों का निर्माण जाएगा

Tags

Next Story