विद्यार्थियों को झटका : सभी कालेजों में यूजी कोर्स को लेकर जारी मेरिट लिस्ट की गई रद्द

विद्यार्थियों को झटका : सभी कालेजों में यूजी कोर्स को लेकर जारी मेरिट लिस्ट की गई रद्द
X
हालांकि पहली मेरिट लिस्ट को रद्द किए जाने को लेकर विभाग द्वारा कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया गया है बावजूद इसके जिन छात्रों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया था और वो फीस भरने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा।

हरिभूमि न्यूज. जींद

प्रदेशभर के महाविद्यालयों में यूजी कोर्स में दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जो मेरिट लिस्ट जारी की गई थी उस लिस्ट को अब रद्द कर दिया गया है। हालांकि पहली मेरिट लिस्ट को रद्द किए जाने को लेकर विभाग द्वारा कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया गया है बावजूद इसके जिन छात्रों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया था और वो फीस भरने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा।

दोबारा से लगने वाली मेरिट लिस्ट के अनुसार ही छात्र अपनी फीस भरें। गौरतलब है कि शनिवार को उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दाखिला प्रक्रिया के तय शेड्यूल अनुसार यूजी के विभिन्न संकायों को लेकर पहली मेरिट सूची जारी की थी। विभाग द्वारा कला संकाय को लेकर लिस्ट जारी नहीं की थी और इसे रविवार को जारी किए जाने की बात कही गई थी। जबकि बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीटीएम समेत सभी कोर्स की मेरिट सूची जारी हो गई थी और इसमें दाखिले के लिए सोमवार से फीस जमा होनी थी। रविवार को डेढ़ बजे कला संकाय की एक बार मेरिट लिस्ट डाली भी गई लेकिन तभी इसे पोर्टल से हटा दिया गया।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस मेरिट लिस्ट को प्रोविजनल मान कर हटाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद पोर्टल से पूरी मेरिट सूची को हटा दिया गया। जिसके बाद विभाग की साइट नहीं चल पाई। वहीं विभाग द्वारा रविवार रात मेरिट सूची जारी करने का टाइम दिया गया है लेकिन देखना यह होगा कि मेरिट सूची जारी होती है या नहीं। जींद के राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या शीला दहिया के अनुसार शनिवार को जारी की गई मेरिट लिस्ट को हटा दिया गया है। छात्र दोबारा से लगने वाली मेरिट लिस्ट के अनुसार ही अपनी फीस भरें।

Tags

Next Story