लाेगों की सेहत से खिलवाड़ : ड्रमों तथा अंडर ग्राउंड टैंकों में भरा मिला बदबूदार अचार, जानें फिर क्या हुआ

हरिभूमि न्यूज. जींद
सीएम फ्लाइंग टीम (CM Flying) ने अमरेहड़ी रोड के निकट डेयरी मार्केट में अचार के गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी (Raid) के दौरान अचार में फंगस, मरी हुई मक्खी, पक्षियों के पंख व अचार सड़ांध मारता हुआ पाया गया। जिसकी मात्रा लगभग 947 क्विंटल पाई गई। मौके पर पहुंचे खादय एवं सुरक्षा विभाग (Food and safety department) की टीम ने अचार के सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद अचार निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अमरेहड़ी रोड के निकट डेयरी मार्केट में अचार का गोदाम बनाया गया है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक रविंद्र के नेतृत्व में टीम ने गोदाम पर छापेमारी की तो वहां पर भारी मात्रा में अचार बनाकर ड्रमों, कैनों तथा अंडर ग्राउंड बने टैंकों में रखा गया था। सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया था।
गोदाम से सड़ांध उठ रही थी, खुले पड़े टैंकों तथा अचार के ड्रमों में मरी हुई मक्खी, पक्षियों के पंख तथा फंगस लगी हुई पाई गई। अचार की मात्रा 947.25 क्विंटल पाई गई। जिस समय छापेमारी हुई उस समय गोदाम में अचार बनाने का कार्य जारी था। छापेमारी के दौरान खादय एवं सुरक्षा विभाग के आफिसर डा. राजीव भी टीम के साथ मौके पर बने रहे। उन्होंने गोदाम में रखे आम, नींबू, अदरक, मिर्च, लहसुन, टिंड, बांस मुरबा के सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया।
अचार के ड्रमों में मक्खी मरी हुई थी, पक्षियों के पंख गिरे हुए थे
खादय एवं सुरक्षा विभाग के आफिसर डा. राजीव ने बताया कि छापेमारी के दौरान अचार गोदाम में कोई साफ सफाई नहीं थी। आचार के ड्रमों में मक्खी मरी हुई थी, पक्षियों के पंख गिरे हुए थे, फंगस भी लगी हुई थी। आचार से भरे अंडर ग्राउंड टैंकों को खुला छोड़ा गया था। आचार की सभी वैरायटियों के सैंपल भरे गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS