Delhi Metro : ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से 30 नवंबर तक इस शेड्यूल के अनुसार चलेंगी मेट्रो ट्रेनें

Delhi Metro : ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से 30 नवंबर तक इस शेड्यूल के अनुसार चलेंगी मेट्रो ट्रेनें
X
ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से कीर्तिनगर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सुबह पहली मेट्रो 7 बजकर 18 मिनट पर मिलेगी। जबकि रात में अंतिम मेट्रो 9:10 पर मिलेगी। इसी तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक के लिए सात बजे पहली गाड़ी मिलेगी। अंतिम मेट्रो 9 बजे मिलेगी।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक व कीर्तिनगर के बीच गाड़ियों के परिचालन समय में किया गया बदलाव अभी दो महीने और जारी रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा इसकी सूचना जारी कर दी गई है। आगामी 30 नवंबर तक मौजूदा शेड्यूल अनुसार ही गाड़ियां चलेंगी।

डीएमआरसी के अनुसार, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से कीर्तिनगर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सुबह पहली मेट्रो 7 बजकर 18 मिनट पर मिलेगी। जबकि रात में अंतिम मेट्रो 9:10 पर मिलेगी। इसी तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक के लिए सात बजे पहली गाड़ी मिलेगी। अंतिम मेट्रो 9 बजे मिलेगी। इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले यात्री को पहली मेट्रो सुबह 7 बजकर 25 मिनट मिलेगी, जबकि अंतिम मेट्रो सेवा रात में साढ़े 9 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। इसी तरह से कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को सुबह पहली मेट्रो 7 बजकर 25 मिनट और रात में अंतिम मेट्रो साढ़े 9 बजे उपलब्ध रहेगी। रविवार को सुबह निर्धारित समय से एक घंटे बाद मेट्रो चलेगी।

इस वजह से ऐसा हुआ

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉपार्ेरेशन (डीएमआरसी) की ओर से ग्रीन व पिंक लाइन की इंटरचेंज सुविधा के लिए पंजाबी बाग और शिवाजी पार्क क बीच ग्रीन लाइन पर हाल्ट प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद हजारों यात्रियों को लाभ होगा। हाल्ट प्लेटफार्म के निर्माण में देरी चल रही है। इसके सितंबर माह के अंत तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना थी। इसी के चलते 30 सितंबर तक ग्रीन लाइन पर मेट्रो की समय सारिणी में बदलाव किया गया था। यह बदलाव जून महीने में लागू हुआ था। लेकिन अभी काम पूरा नहीं हो सका है। इसलिए समय की यह देरी दो महीने तक और जारी रहेगी।

Tags

Next Story