महेंद्रगढ़ जिले के 5 गांवों में स्थापित होंगी सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं, 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे

महेंद्रगढ़ जिले के 5 गांवों में स्थापित होंगी सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं, 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे
X
इन परियोजनाओं में पानी का भंडार बनाकर नहर से सीधे सप्लाई द्वारा भरा जाएगा तथा वहां से टपका प्रणाली के माध्यम से किसानों के खेतों में सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी।

नारनौल। प्रदेश सरकार ने महेंद्रगढ़ जिले के पांच गांव बिगोपुर, इक़बालपुर नंगली, शोभापुर, ढाणी बाठोठा एवं सागरपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभयसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के माध्यम से जिले की 2000 एकड़ से अधिक भूमि को सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इन परियोजनाओं में पानी का भंडार बनाकर नहर से सीधे सप्लाई द्वारा भरा जाएगा तथा वहां से टपका प्रणाली के माध्यम से किसानों के खेतों में सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इस परियोजना में पानी की खपत कम होने के साथ-साथ फसल को सही समय पर सही मात्रा में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी तथा जमीन की उर्वरता भी लंबे समय तक बनी रहेगी। डॉक्टर यादव ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में सिंचाई के लिए सीमित मात्रा में पानी उपलब्ध होने के कारण किसानों को अधिक से अधिक सूक्ष्म सिंचाई की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक पानी से भूमि भी ख़राब न हो और कम पानी में अधिक पैदावार कर सकें तथा अधिक से अधिक ज़मीन पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। हरियाणा सरकार इस जिले को वरीयता पर सिंचित क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में हाल ही में लगभग 10 गांवों में बरसात के पानी के भंडारण द्वारा सरसों की फसल के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से इसका प्रयोग किया जा सकेगा। सरकार के स्तर पर भविष्य में भी सिंचाई की अन्य बड़ी परियोजनाएं लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Next Story