Bhiwani : धरनास्थल पर अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Bhiwani News : लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गांव रोहनात के एक अधेड़ ने धरनास्थल पर फांसी लगाकरअपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने शव को फंदे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन पर रोहनात गांव के भूमि का रिकार्ड न देने से परेशान होकर फांसी लगाने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि कई बार रिकार्ड मांगा,लेकिन जिला प्रशासन आनाकानी करता रहा। जिससे मृतक वेद परेशान होकर यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार करीब साढ़े पांच माह से गांव रोहनात के लोग उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। ग्रामीणों की मांग थी कि अंग्रेजों ने उनके गांव रोहनात की 1858 में सारी जमीन नीलाम कर दी थी। उसी भूमि के रिकार्ड व उस जमीन के बदले जमीन दिलाने या जमीन की कीमत की राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। जमीन के रिकार्ड की मांग को लेकर कई बाद उपायुक्त कार्यालय, राजस्व अधिकारी के कार्यालय में गए। आरटीआई भी लगाई,लेकिन आज तक उनको रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाया गया है। जिससे उक्त मृतक काफी परेशान हो गया और जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है।
मृतक के गांवनिवासी धर्मबीर फौजी ने बताया कि उनके गांव को अंग्रेजों ने नीलाम कर दिया था। विगत में पंजाब(हरियाणा) के सीएम ने उनको जमीन देने की घोषणा की थी। उन्होंने उनके गांव को 57 प्लाट दिए जाने का ऐलान किया । बाद में वह बात सिरे नहीं चढ़ी। उन्होंने बताया कि उसी मांग को लेकर गांव के लोगों का पिछले पांच माह से उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना चल रहा था। जिसमें रात को गांव निवासी वेदप्रकाश (मृतक) व एक अन्य व्यक्ति थे। सुबह वेदप्रकाश के पास सो रहे दूसरे व्यक्ति की नींद खुली तो उस वक्त वेदप्रकाश वहां पर नहीं था। उसने सोचा कि घूमने फिरने के लिए गया होगा,लेकिन नहीं आया। उसने बाहर निकलकर देखा तो वेदप्रकाश का शव फंदे से लटकता हुआ नजर आया। उसने सचिवालय के बाहर तैनात पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- जींद में स्वास्थ्यकर्मी ने सल्फास की गोली खाकर की आत्महत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS