फतेहाबाद के रतिया में प्रवासी मजदूर का मर्डर, पार्क के पास घूमते समय चाकू घोपे

फतेहाबाद के रतिया में प्रवासी मजदूर का मर्डर, पार्क के पास घूमते समय चाकू घोपे
X
वारदात के दौरान की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें कुछ युवक पार्क के पास भागते हुए और हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज़ :फतेहाबाद

फतेहाबाद के रतिया में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का कहर देखने को मिला है। शनिवार देर रात पार्क में घूम रहे एक 16 वर्षीय प्रवासी युवक की बदमाशों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों ने प्रवासी मजदूर से पहले मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उससे हाथापाई की और बाद में चाकू से वार किए। युवक को चाकूओं से बुरी तरह लहु-लुहान कर दिया गया। उसे रतिया सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के दौरान की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें कुछ युवक पार्क के पास भागते हुए और हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला 16 वर्षीय रवि रतिया के मॉडल टाऊन में एक कोठी पर पॉलिश के काम में लगा हुआ था। देर रात वह रामपार्क के आसपास घूम रहा था। इसी दौरान काफी संख्या में आए अज्ञात युवकों ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। मोबाइल न देने पर उस पर चाकूओं से हमला कर लहुलूहान कर दिया। घटना का पता चलने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं रतिया निवासी पवन ने बताया कि रवि उसकी लेबर में काम करता था और रतिया की एक कोठी में उसकी लेबर काम कर रही थी। लेबर कोठी पर ही रह रही थी। रात को रवि खाना खाकर घूमने निकला था कि कुछ नशेड़ी युवकों ने उस पर हमला कर उसे जान से मार दिया। पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर छानबीन की फिल्हाल हमलावरों का पता नहीं चल पाया है।

Tags

Next Story