मिनरल ऑयल का सैपल फेल, फर्म के खिलाफ केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की ओर से गत वर्ष धारूहेड़ा में एक टैंकर से पकड़े गए मिनरल ऑयल के सैंपल होने के बाद पुलिस ने संबंधित फर्म के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फ्लाइंग टीम के एसआई सांवलराम, एसएसआई किरणपाल व मापतौल विभाग के अधिकारी पीके सांगवान ने गत वर्ष 3 दिसंबर को एक करीब 3 हजार लीटर मिनरल आयल का टैंकर पकड़ा था। यह टैंकर मै. स्पीड विंग्स लॉजिस्टिक फर्म का था।
सीएम फ्लाइंग के अनुसार फर्म के मालिक ने बताया था कि यह तेल उसने वर्कशॉप में यूज करने के लिए मंगाया था। करीब 10 हजार लीटर में से 7 हजार लीटर तेल की खपत की जा चुकी थी। इस तेल के बायो-डीजल होने की बात कही गई थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए थे। अब यह सैंपल फेल पाए गए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि डीजल मिलावटी था। इसके बाद पुलिस ने फर्म मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS