सातरोड के स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बनेगा मिनी इंडोर स्टेडियम

चंडीगढ़। सातरोड खुर्द एवं आसपास की कॉलोनियों के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हॉल कमरा बनाया जाएगा। हॉल कमरा बनने के बाद खिलाड़ी इसका उपयोग मिनी इंडोर स्टेडियम के रूप में कर सकेंगे। इसके लिए 12 लाख की राशि नगर निगम हिसार को जारी कर दी गई है।
विदित रहे कि हिसार लोकसभा से दुष्यंत चौटाला जब सांसद थे तो उस समय सातरोड खुर्द सहित आसपास क्षेत्र के खिलाड़ी दुष्यंत चौटाला से मिले थे और मांग रखी थी कि बारिश एवं धूप के समय स्टेडियम में खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी होती है, जिसके कारण उनकी तैयारियां प्रभावित होती हैं। बतौर सांसद दुष्यंत चौटाला ने उस समय खिलाड़ियों की यह मांग पूरी करने की घोषणा की थी। इस मांग को पूरा करते हुए दुष्यंत चौटाला ने 12 लाख रुपये की राशि जारी कर दी है।
हिसार कैंट स्थित हनुमान कॉलोनी में निहारिका होम्योपैथिक हॉस्पिटल के पास बने चौक को भी पक्का किया जाएगा। इस चौक को पक्का करने के लिए दुष्यंत चौटाला ने दो लाख रुपये की राशि नगर निगम को जारी करते हुए कहा है कि इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। सातरोड़ खास के गांव के पास ही स्थित बीएचपी कॉलोनी स्थित पार्क में बैठने के लिए आठ बेंच व बच्चों के झूले के लिए 46 हजार रुपये की ग्रांट जारी की गई है। कॉलोनीवासियों की काफी पुरानी मांग पूरी हुई है।
अधिवक्ताओं के चैंबर में लगेगी लिफ्ट
हिसार, जिला न्यायालय परिसर स्थित लाला लाजपतराय कॉम्पलेक्स में अधिवक्ताओं के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिफ्ट के लिए 14 लाख 34 हजार रुपये की राशि जारी कर दी है। लिफ्ट लगने के बाद अधिवक्ताओं को बहुमंजिला चैंबर में आने-जाने में सुविधा होगी। लिफ्ट की मांग लोकसभा चुनाव से पहले अधिवक्ताओं ने तात्कालिक सांसद दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS