Breaking News : डाडम के बाद अब नांगल चौधरी में खनन हादसा, कई घायल

Breaking News : डाडम के बाद अब नांगल चौधरी में खनन हादसा, कई घायल
X
अभी तक विभाग व पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है। हादसे की सूचना मिलने पर ख़ुफिया विभाग मौके पर पहुंच गया है। अभी घायलों की संख्या और नामों की पुष्टि नहीं हुई है।

नारनौल : नांगल चौधरी क्षेत्र के बिहारीपुर के पहाड़ में एक अवैध खदान टूट गई। घटना के बाद आस पास हड़कंप मच गया। करीब 20 फिट लम्बी चौड़ी खदान टूटी बताई जा रही है, इस दौरान खदान में 5-7 लोग पत्थर खनन करने में जुटे थे।


सूत्रों के मुताबिक पहले तीन -चार मोटे पत्थर टूटे थे, जिससे अलर्ट हुए माफियाओं ने भागना शुरू कर दिया था,परन्तु उसी क्षण पूरी खदान टूट गई है। हादसे में 5-7 लोगों को चोट लगी है, जिनमे एक की हालात चिंताजनक बताई जा रही है। घटना को दबाने के लिए माफिया ने सभी घायलों को कहीं अज्ञात अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, अभी तक विभाग व् पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है। हादसे की सूचना मिलने पर ख़ुफिया विभाग मौके पर पहुंच गया है। अभी घायलों की संख्या और नामों की पुष्टि नहीं हुई है।

Tags

Next Story