खनन विभाग की टीम पर हमला, जान से मारने की धमकी देकर छुड़वा ले गए वाहन

खनन विभाग की टीम पर हमला, जान से मारने की धमकी देकर छुड़वा ले गए वाहन
X
बुलेट मोटरसाइकिल, बुलेरो गाड़ी व एक स्कोर्पियो गाड़ी में बैठकर कुछ व्यक्ति मौके पर आए। इन लोगों ने विभागीय कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

नांगल चौधरी क्षेत्र में एक बार फिर खनन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। इस बार खनन विभाग की टीम को देख चालक ने खुद के डम्पर से चलते-चलते जैक उठा पत्थरों को सड़क पर गिरा दिया। यहीं नहीं, बुलेट मोटरसाइकिल, बुलेरो व स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर कुछ लोगों ने सरकारी कर्मचारियों की इस टीम को जान से मारने की धमकी दी और डम्पर को छुड़वाकर ले गए।

खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के खनन निरीक्षक तन्नू जोशी ने नांगल चौधरी पुलिस थाना में शिकायत दी है। इस शिकायत में बताया कि खनन निरीक्षक दीपक कुमार, खनन निरीक्षक तन्नू जोशी, खनन रक्षक महेश कुमार, स्पेशल माइनिंग गार्ड संदीप व रणधीरसिंह की संयुक्त टीम ने गुरुवार गंगूताना-गोलवा एरिया की रोड साइड चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान वाहन नंबर आरजे-40-जीए-2514 को रुकने का इशारा किया गया, जिसमें पत्थर भरे हुए थे। इस डम्पर के चालक ने खनन विभाग की सरकारी गाड़ी को देखा और फिर रोड पर चलते-चलते खुद के डम्पर के जैक उठा दिया, जिसमें पत्थर भरे हुए थे, को खाली कर दिया। मौके पर इस डम्पर के चालक द्वारा जैक उठाते हुए की वीडियो भी बनाई गई। उसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल, बुलेरो गाड़ी व एक स्कोर्पियो गाड़ी में बैठकर कुछ व्यक्ति मौके पर आए। इन वाहनों में सवार लोगों ने विभागीय कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वाहन आरजे-40-जीए-2514 को छुड़वा ले गए।

नांगल चौधरी पुलिस ने किया केस दर्ज

खनन निरीक्षक की ओर से पत्र नंबर 2572 में दी गई शिकायत को आधार मारकर पुलिस ने आईपीसी 1860 की धारा 186,188,34,353,506 के तहत केस दर्ज किया है। इसमें बुलेट मोटर साइकिल, बुलेरो गाड़ी, स्कोर्पियो गाड़ी व आरजे-40जीए2514 के चालक और अन्य कुछ नामपता ना मालमू व्यक्तियों को आरोपित बनाया है।

Tags

Next Story