एसडीओ पर मंत्री बबली ने खोया आपा, क्या-क्या बोल गए ये ...

एसडीओ पर मंत्री बबली ने खोया आपा, क्या-क्या बोल गए ये ...
X
  • जनता दरबार में चढ़ा पंचायत मंत्री का पारा, एसडीओ को फटकार लगाकर किया सस्पेंड
  • जनता दरबार में चढ़ा मंत्री जी का पारा, कहा : रिकवरी एजेंट की तरह काम कर रहे हो

Fatehabad : जाखल में जनता दरबार के दौरान हरियाणा के पंचायत मंत्री (Panchayat Minister) देवेंद्र बबली बिजली निगम के एसडीओ पर जमकर बरसे। जनता दरबार में एसडीओ के खिलाफ आई एक शिकायत पर मंत्री का पारा इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया और एसडीओ को डकैत समेत जाने क्या-क्या बोल गए। उन्होंने एसडीओ को जमकर फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने के निर्देश दे डाले। मंत्री के इस व्यवहार से खुले दरबार में पहुंचे अन्य अधिकारी जहां काफी सहमे नजर आए, वहीं जनता ने मंत्री के इस कदम पर जमकर तालियां बजाई।

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली मंगलवार को जाखल के मार्केट कमेटी कार्यालय में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। खुले दरबार में लोगों ने मंत्री के सामने बिजली, पानी, सड़क सम्बंधित शिकायतें रखी। इसी दौरान टोहाना के एक व्यक्ति ने मंत्री को बताया कि बिजली निगम ने उसके प्लाट में ट्रांसफार्मर लगा दिया और उसे हटाने के लिए अब उसे परेशान किया जा रहा है। इसके लिए उससे पैसों की डिमांड की जा रही है। इस शिकायत पर मंत्री ने मौके पर मौजूद बिजली निगम के रूरल एसडीओ अमित यादव को तलब किया और उनसे जवाब तलबी की। अधिकारी के रवैये से मंत्री काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि एस्टीमेट क्यों बनेगा, अगले की मलकियत है, उसमें ट्रांसफार्मर लगा दिया, अब हटाने के नाम पर पैसे मांग रहे हो। रिकवरी एजेंट की भांति काम करते हो, इसके सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी कराओ। सरेआम रिकवरी करवाते हो, मुकदमा बनवाऊंगा।

बबली यही नहीं रूके, उन्होंने अपना आपा खोते हुए बिजली निगम के एसडीओ को तैश में आकर जाने क्या-क्या बोल दिया। उन्होंने कहा कि आपके कारण टोहाना में एक व्यक्ति की जान चली गई, क्योंकि आप उसके घर में घुस गए। कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही बिजली मंत्री को फोन किया और कहा कि एसडीओ को तुरंत सस्पेंड करो। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के टोहाना रुरल एसडीओ को ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए पैसे मांगने व नागरिकों से अनुचित व्यवहार करने पर मौके पर ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए। जब मंत्री एसडीओ को हड़का रहे थे तो वहां लोग जमकर तालियां पीट रहे थे। मंत्री का ऐसा रूप देखकर वहां मौजूद अन्य अधिकारी सहमे हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें - yamunanagar : ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर पेंट करते समय तीसरी मंजिल से गिरा युवक

Tags

Next Story