रोडवेज बस में सवार होकर गांव पहुंचे मंत्री बबली, छात्राओं से बातचीत कर जानीं समस्याएं

फतेहाबाद। बसों की समस्या को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के चलते देवेन्द्र बबली ने मंगलवार को स्वयं रोडवेज बस में सफर किया। उन्होंने बस में सवार छात्राओं और अन्य लोगों से भी बातचीत कर उन्हें होने वाली परेशानियों व मिलने वाली सुविधाओं बारे जानकारी ली और आश्वासन दिया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थान तक जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
बता दें कि 23 जनवरी को होने वाले मधुर मिलन समारोह को लेकर पंचायत मंत्री इन दिनों टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को पंचायत मंत्री जब गांव इंदाछोई पहुंचे तो वहां छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने गांव में सरकारी बस के न रूकने बारे शिकायत की थी। छात्राओं ने कहा था कि गांव में बसें न रूकने से उन्हें टोहाना पढऩे जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर देवेन्द्र बबली ने तुरंत रोडवेज अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मंगलवार सुबह पंचायत मंत्री स्वयं 7 बजे टोहाना बस स्टैण्ड पहुंचे और यहां से रोडवेज बस में सवार होकर गांव इंदाछोई पहुंचे। जैसे ही मंत्री गांव में रोडवेज बस से उतरे तो ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। गांव में पहुंचते ही देवेन्द्र बबली ने ग्रामीणों से कहा कि आज मंत्री आपका कंडक्टर बनकर आया है। इसके बाद यहां बस जब विद्यार्थियों से फुल हुई तो बस में सवार 35 छात्राओं की टिकट भी खुद मंत्री ने ही अदा की। उन्होंने 435 रुपये कंडक्टर को दिए और अपने टिकट कटवानी चाही तो रोडवेज के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि विधायक का कोटा है इसलिए उनकी की टिकट नहीं लगेगी।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवेन्द्र बबली ने कहा कि मधुर मिलन समारोह को लेकर जब वे अधिकारियों के साथ गांवों में जा रहे है तो उन्हें रोडवेज बस की समस्या सम्बंधी शिकायतें सबसे ज्यादा मिल रही है। इस पर उन्होंने रोडवेज विभाग के अधिकारियों से बातचीत की हैं और उन्हें ग्रामीणों रूटों पर बस सेवा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण रूटों पर आगे से बसों की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जल्द ही रोस्टर रिवाइज कर अन्य रूटों पर भी बस सेवाएं दुरुस्त की जाएगी। पंचायत मंत्री ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण रूटों की सारी डिटेल मांगी है। साथ ही यह जानकारी भी मांगी गई है कि कितने रूटों पर प्राइवेट बसें चलती है और वह अपने फेरे पूरे करती हैं या नहीं और कितने रूटों पर रोडवेज बस से अपने फेरे लगाती हैं। इन सारी जानकारी के बाद जहां जहां बसों की कमी होगी वहां वहां बसे दुरुस्त करवाई जाएंगी। आज उन्होंने इंदाछोई वाया फतेहपुरी, चंदड रूट पर बस शुरू करवाई है और पहली बस लेकर वे गांव गए थे। रोडवेज बस में सफर के अनुभव के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज की यात्रा ने उनके कालेज के दिनों की याद को ताजा कर दिया है। वे भी रोडवेज बस में सवार होकर ही कालेज जाते थे। गांव में बस आने पर ग्रामीण काफी खुश नजर आए और उन्होंने बबली के लिए तालियां बजाई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री बबली ने लोगों से खासकर विद्यार्थियों से अपील की कि बस की कमी को लेकर किसी प्रकार का झगड़ा आदि ना किया करें क्योंकि आगे से कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
फतेहाबाद। रोडवेज बस में छात्राओं की टिकट कटवाते पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS