फतेहाबाद : मंत्री देवेंद्र बबली ने दी करोड़ों की सौगात, कई गांवों में किया लाइब्रेरी व जिम का उद्घाटन

फतेहाबाद/टोहाना
हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है। एक शिक्षित व स्वस्थ युवा अच्छे समाज का निर्माण करता है, जिससे राष्ट्र निर्माण को दिशा मिलती है। व्यायाम करने से शरीर ऊर्जावान रहेगा, जिससे किसी भी कार्य को करने में मन लगेगा। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने शुक्रवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से बने लाइब्रेरी व जिम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। कैबिनेट मंत्री ने गांव अमानी में लाइब्रेरी, गांव म्योंद कलां, गांव तलवाडी व गांव करंडी में जिम, गांव साधनवास व गांव चांदपुरा में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर एक टोहाना में पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया।
कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सब का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं से लैस पुस्तकालय व जिम हो, जिसके लिए युवाओं को बड़े शहरों में जाना ना पड़े, आज आप सब का यह सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी के लिए उन्होंने अपने सुझाव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखा, जिसमें हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया कि पूरे प्रदेश में प्रत्येक गांव में ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को सरकार ने जो यह सुविधाएं दी है, इनका फायदा उठाकर पढ़ लिखकर अपने आप को, परिवार को, देश व प्रदेश को मजबूत बनाएं।
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को गांव में ही सभी मूलभूत सुविधाएं मिले, जिससे उनको प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी लिए बड़े शहरों में ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि ई लाइब्रेरी में वातानुकूलित, पानी, नवीनतम कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बोर्ड पर अगर कोई लेक्चर देना चाहता है वह लेक्चर दे सकता है। लेक्चर फ्यूचर के लिए भी लिए भी रिकॉर्ड हो जाएगा और लगभग 12 हजार ई-बुक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी फैसिलिटी देने के लिए तत्पर है। प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी, जिम व महिला सांस्कृतिक केंद्र बनवाए जाएंगे। देवेन्द्र सिंह बबली गांव अमानी में बनाऐ जा रहे संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री ने 15 दिन में मन्दिर व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भवन निर्माण के लिए राशि जारी करने की घोषणा की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS