मंत्री बोले- उपभोक्ताओं को मिल रही है 400 रुपये प्रति सिलेण्डर सब्सिडी, लोग बोले- 14 रुपये आ रही है, तो कहा- चेक करेंगे

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। प्रदेश के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का कहना है कि केन्द्र सरकार प्रत्येक गैस उपभोक्ता को 300 से 400 रुपये प्रति गैस सिलेण्डर की सब्सिडी भेज रही है। शायद मंत्री को वास्तव में इसकी जानकारी नहीं है या मंत्री जी जनता के साथ मजाक कर रहे हैं। मंत्री जी उस समय भी हैरान रह गए, जब पत्रकारों ने मंत्री जी को बताया कि गैस उपभोक्ताओं को मात्र 14 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। डॉ. कमल गुप्ता फतेहाबाद में भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
डॉ. कमल गुप्ता सरकार की नीतियों का गुणगान करते हुए कह गए कि पहले हर घर में सिलेण्डर ब्लैक में आता था, जिसकी कीमत 2 हजार रुपये पड़ती थी। आज सिलेण्डर लोगों को सस्ता मिल रहा है। 300-400 रुपये सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में आ रही है। इस पर जब मंत्री को टोका गया कि सब्सिडी को सिर्फ 14 रुपये आ रही है तो मंत्री ने कहा कि उनके हिसाब से 300 से 400 रुपये सब्सिडी लोगों के खातों में जा रही है। अगर कम जा रही है तो वे चेक करेंगे। इससे पूर्व भाजपा कार्यालय में ‘बजट पर चर्चा’ कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने शिरकत की तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा ने की। विशेष अतिथि के रूप में रतिया विधायक लक्ष्मण नापा भी मौजूद रहे।
‘बजट पर चर्चा’ कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट में देश के कर्मचारी, मजूदर, किसान, गृहणी, युवाओं सहित हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर राष्ट्र उन्नति के लिए घोषणाएं की गई हैं। यह बजट आने वाले कई सालों के लिए देश के विकास की आधारशिला साबित होगा। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि इस बजट से हर वर्ग के सपने साकार होंगे। मध्यम वर्गीय एवं कर्मचारी वर्ग को सबसे बड़ी राहत इनकम टैक्स भरने हेतू इनकम लिमिट में बढ़ोतरी करने के फैसले में मिली है। टैक्स स्लेब में बदलाव कर सरकार ने देशभर को राहत प्रदान की है। गरीब परिवारों को सालभर मुफ्त अनाज की घोषणा से भी देश की गरीब वर्ग की आबादी को राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि यह केन्द्रीय बजट ऐतिहासिक है। रेलवे के विस्तार के लिए लाखों करोड़ों रुपये के बजट के साथ साथ देश के अलग अलग हिस्सों में सैकड़ों कॉलेज व स्कूलों की घोषणा से शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास होगा। इस अवसर पर रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, भाजपा के जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा, लोकसभा मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण जोड़ा, राजपाल बैनीवाल, दुर्गेश अरोड़ा, भारत भूषण गर्ग, जिला विस्तारक रमेश छिरंग, डॉ. रणजीत ओड, शम्मी ढींगड़ा, अनिल सिहाग, अवतार मोंगा, अशोक जाखड़ व जगदीप मोंगा के अलावा शहर के अनेक पार्षद व व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS