बिल्डरों पर सख्त हुए मंत्री : लोगों को नियमानुसार उपलब्ध करवाएं मूल सुविधाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें

बिल्डरों पर सख्त हुए मंत्री : लोगों को नियमानुसार उपलब्ध करवाएं मूल सुविधाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें
X
जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एजेंडा में शामिल 18 में से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। परिवहन मंत्री ने एजेंडा में शामिल शिकायतों के अलावा भी शिकायतें सुनी।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

जिले में बड़ी तेजी से विस्तार कर रही अलग-अलग रियल एस्टेट कंपनियों की शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं। आए दिन इनमें रहने वाले लोग परेशानियों की शिकायत करते रहते हैं। मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित की गई जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक भी इससे अछूती नहीं रही। बैठक में लोगों द्वारा पाश्वनार्थ बिल्डर्स और टीडीआई के खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायतों की सुनवाई हुई। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने संबंधित बिल्डरों को कड़े निर्देश दिए कि वे अपनी आवासीय परियोजना में लोगों को नियमानुसार हर प्रकार की मूल सुविधाएं उपलब्ध करवायें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एजेंडा में पार्श्वनाथ बिल्डर्स के विरूद्घ लंबित शिकायत की सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने पानी की समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे खुदाई के कार्य को समयबद्घता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने टीडीआई इस्पेनिया की रेजिडेंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन की शिकायत पर संबंधित बिल्डर्स के प्रतिनिधि को सख्त निर्देश दिए कि वे मूल सुविधाएं उपलब्ध करवायें। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी कार्रवाई 15 दिन के भीतर पूरी करें। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को भी प्रोत्साहित किया कि वे हरियाणा सरकार की आवासीय सुविधाओं का लाभ उठायें। निजी बिल्डर्स की शिकायतें रहती हैं। ऐसे में लोगों को एचएसवीपी की ओर कदम बढ़ाने चाहिए जहां कम कीमत में बेहतरीन सुविधाएं सरकार उपलब्ध करवाती है। जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एजेंडा में शामिल 18 में से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। परिवहन मंत्री ने एजेंडा में शामिल शिकायतों के अलावा भी शिकायतें सुनी। इस दौरान राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, नगर निगम के महापौर निखिल मदान, उपायुक्त ललित सिवाच, वरिष्ठ नेता ललित बतरा, जसबीर दोदवा, मनोज जैन, आजाद सिंह नेहरा समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

जल्द शामिल करेंगे 1 हजार नई बसें : मूलचंद शर्मा

बैठक के उपरांत पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1000 बसें शामिल की जाएगी, जिसके बाद 800 और बसें सम्मिलित करेंगे। साथ ही उन्होंने नार्वे के दौरे को भी सफल करार देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए। जलभराव की स्थिति को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व्यवस्थाएं सुधार रही है और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मरों को भी उचित ऊंचाई पर व सुरक्षित तरीके से स्थापित करवाने के लिए एकजुट प्रयासों पर बल दिया।

Tags

Next Story