मंत्री बोले...यह क्या खेला हो रहा है? अब ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ेंगे डीसी और एसपी

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल में जन परिवेदना समिति की बैठक पंचायत भवन में हुई। इसमें कृषि मंत्री जेपी दलाल के समक्ष 23 परिवाद रखे गए। पूरी बैठक में तीन अहम मुद्दों पर सदन गर्माया। ग्रीवेंस मीटिंग में परिवाद नंबर पांच दयानंद सोनी ने छलक नाले में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर था। यह छलक नाला पारूल कान्ट्रेक्टर कंपनी जयपुर बना रही है। 19 प्रतिशत अधिक पर अलॉट होने पर भी इस निर्माण में कमियां है। मौजिज लोगों के मौजूदगी में सैंपल लिए जाएं। इस शिकायत पर एडीसी कार्यालय से आए अधिकारी गोबिंद शर्मा का मंत्री के समक्ष जवाब दिया कि निर्माण में जो मैटिरियल इस्तेमाल हुआ है, उसके सैंपल लिए गए थे। सैंपल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मंत्री ने जवाब मांगा कि कितने सैंपल भरें। इसका जवाब अधिकारी नहीं दे पाए।
बात को संभालने हुए एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि हर साइट से तीन-चार सैंपल लेकर भेजे है। मंत्री ने पूछा कब और कहां सैंपल भेजे। इस पर एडीसी कार्यालय के अधिकारी का कहना था कि श्रीराम लैब नोयडा 11 मई को भेजे थे। मंत्री ने कहा वह तो प्राइवेट लैब है, वहां से तो दो सप्ताह में रिपोर्ट आ जाती है। उस वक्त मंत्री ने नगर परिषद से आए अधिकारी को सामने आने को कहा, कोई अधिकारी सामने नहीं आया। फिर मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट आने में दो सप्ताह लग जाते है। यह अधिकारी सदन को गुमराह कर रहे है। मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे इस मामले की जांच करें जो भी अधिकारी इसमें शामिल है, उन्हें चार्जशीट कर कार्रवाई करें।
स्टेडियम के सामने वाली जमीन की होगी पैमाइश, तब तक मामला पेंडिंग
परिवार नंबर छह में मोहल्ला पीरआगा वासी हेमंत की शिकायत थी कि शहर में स्टेडियम के पास कृषि भूमि खसरा नंबर 3596 पर अवैध रूप से प्लाटिंग मकान, दुकान, गोदाम बना रहे हैं। इस पर पिछली मीटिंग में मंत्री ने मौका मुआयना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इस शिकायत पर एसडीएम मनोज कुमार का मत था कि खसरा नंबर 3596 का मौका मुआयना किया। अब एक दिन पहले ही दुकान सील की गई है। वह जगह भी दूसरे की बताई जा रही है। यह जवाब सुनने के बाद मंत्री ने अगली मीटिंग तक इस मामले से जुड़ी जमीन की पैमाइश कर समाधान करने और तब तक मामला पेंडिंग रखने के निर्देश दिए।
डीसी व एसपी खुद फिल्ड में उतरकर पकड़ेंगे ओवरलोड व अवैध माइनिंग से भरे वाहन
परिवाद नंबर 23 में हंगामा हुआ। इसमें परिवादी संजय ताजीपुर की शिकायत थी कि 29 जनवरी को नारनौल ठेका छुड़वाया था। एवज में 10 लाख राशि जमा करवाई। पिछली मीटिंग में इस शिकायत पर आदेश दिए थे कि आरपीएस स्कूल के पास स्थित पार्किंग को हटाया जाए। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। संजय की पार्किंग सैनी धर्म कांटा के पास है, पर आरटीओ विभाग, ट्रैफिक पुलिस व माइनिंग के द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों में से कोई भी गाड़ी उसकी पार्किंग में नहीं पहुंचाई जाती। परियादी ने मंत्री को कहा कि पिछले साल 219 गाड़ी पकड़ी थी, इस बार 65 गाड़ी नहीं पकड़ी। इस पर माइनिंग अधिकारियों का कहना था कि हमें तीन माह से वेतन नहीं मिला। वेतन दिलवा दो।
पार्किंग के सामने से ही गाड़ी पकड़ी और दूसरी जगह गाड़ी को लेकर चले गए, क्या यह सही है? यह सुनकर मंत्री ने आरटीओ विभाग से आए अधिकारी से कहा कि अब तक कितनी गाड़ी पकड़ी, अगली मीटिंग में पूरी डिटेल लेकर आओ। जिले में सरेआम ओवरलोड गाड़ी चल रही हैं। अधिकारी वेतन से ज्यादा रिश्वत ले रहे हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सैंटिंग का खेल नहीं चलने दिया जाएगा। अब उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक खुद अपने स्तर पर जाकर गाड़ी पकड़ें और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाएं। फिर जिस भी विभाग के अधिकारी इसमें सम्मिलित मिले, उस पर कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS