मंत्री JP Dalal बोले : चुनाव गठबंधन लड़ेगा या नहीं, शीर्ष नेतृत्व लेगा फैसला

- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पहलवानों वाले मामले में दिया ब्यान, निष्पक्ष जांच जारी, बर्दाश्त नहीं करेंगे कोताही
- प्रदेश में किसानों को सबसे पहले दिया मुआवजा
Sonipat : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार मिली जुली है और दोनों पार्टियों के मंत्री सरकार में हैं। दोनों पार्टियां अपने-अपने प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसमें कोई गलत बात नहीं है। पहले भी भाजपा और जजपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। आने वाले चुनावों में गठबंधन चुनाव (Election) लड़ेगा या नहीं, इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल शनिवार को जुआं में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि दोनों पार्टियां अपना-अपना प्रचार प्रसार कर रही है। ऐसे में नेताओं द्वारा ब्यानबाजी होना स्वाभाविक है। गठबंधन पर फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा, अभी इसका समय नहीं आया है, समय आने पर इस विषय में फैसला ले लिया जाएगा। किसानों के मुआवजे पर कहा कि किसानों की फसलों का सबसे पहले भाजपा सरकार ने मुआवजा दिया है। प्रदेश में हर पीड़ित किसान को मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। पहलवानों की महापंचायत को लेकर कहा कि हमारा समाज बेटियों के साथ रहता हैं और बेटियों के मुंह से कोई बात सामने आती है तो पूरा समाज साथ में खड़ा होता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। देश के गृहमंत्री भी पहलवानों से मुलाकात कर चुके हैं। इसीलिए मामले की निष्पक्ष जांच जारी है। किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही।
यह भी पढ़ें - Biplab Dev बोले : पन्ना प्रमुख भाजपा की बहुत बड़ी ताकत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS