पासपोर्ट वैरीफिकेशन में रिश्वत मांगने पर पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, मंत्री कमल गुप्ता ने लिया एक्शन

पासपोर्ट वैरीफिकेशन में रिश्वत मांगने पर पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, मंत्री कमल गुप्ता ने लिया एक्शन
X
मंत्री ने कहा कि वैरीफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगना और फिर शिकायत होने पर उसे वापस करना संगीन मामला है, इसलिए इस पूरे मामले की जांच एडीसी से करवाई जाए।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री हरियाणा डा. कमल गुप्ता ने कहा कि आमजन की शिकायतों पर पुलिस व संबंधित विभाग पूरी गंभीरता व दायित्व के साथ कार्रवाई करें ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। पीड़ित व्यक्ति को न्याय और दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए और इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री हरियाणा डा. कमल गुप्ता बुधवार को सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कुल 13 शिकायतें रखी गई जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने गांव हारणी की महिला के पासपोर्ट वैरीफाई करवाने की एवज में रिश्वत के आरोप में कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारी राकेश को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैरीफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगना और फिर शिकायत होने पर उसे वापस करना संगीन मामला है, इसलिए इस पूरे मामले की जांच एडीसी से करवाई जाए। सिरसा जिले के गांव मोठसरा निवासी राममूर्ति की शिकायत थी कि उसका पुत्र जोकि भारत फाईनेंस कंपनी में काम करता था, दिनांक 14 मई, 2021 को ओटू घाट पर मृत पाया गया था। इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मृतक के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच व लाइव डिटेक्टिव की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि फिलहाल लाई डिटेक्टर मशीन से जांच करते हुए इस शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story