राज्य मंत्री कमलेश ढांडा की नंनद कलावती सर्वसम्मति से बनीं पैक्स चेयरपर्सन

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा की नंनद कलावती सर्वसम्मति से बनीं पैक्स चेयरपर्सन
X
कलायत में वर्ष 2018 से प्रबंध कमेटी के सदस्यों का आम चुनाव होना था। विभिन्न कारणों के चलते यह चुनाव सिरे नहीं चढ़ पाया। आखिरकार चुनावी शंखनाद हुआ और 24 दिसंबर 2021 को पैक्स प्रबंध कमेटी के 10 सदस्य चुन गए। इसके उपरांत सभी की नजरें पैक्स प्रबंध समिति के प्रधान और उप प्रधान पद पर रही।

हरिभूमि न्यूज. कलायत/कैथल

कलायत स्थित दी कुराड़ पैक्स की चुनावी बैठक हुई। पीठासीन अधिकारी शमशेर सिंगवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पैक्स प्रबंध समिति के सभी 10 सदस्य उपस्थित रहे। इनमें कलावती कुराड़, सुभाष चंद ढूंढवा, बलवंत सिंह, गुरमेल सिंह, राजेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, देवी दयाल, अजमेर सिंह, खजांची व जीतकौर शामिल रही। चुनावी प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण करने के लिए पीठासीन अधिकारी की रहनुमाई में प्रबंधक सुभाष चंद, जगबीर दुब्बल, लिपिक शिव प्रसन्न व अन्य पैक्स कर्मी मुस्तैद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा की ननंद कलावती कुराड़ को चेयरपर्सन चुना गया।

वाइस चेयरमैन की कमान सुभाष ढूंढवा को मिली। वर्ष 2018 से प्रबंध कमेटी के सदस्यों का आम चुनाव होना था। विभिन्न कारणों के चलते यह चुनाव सिरे नहीं चढ़ पाया। आखिरकार चुनावी शंखनाद हुआ और 24 दिसंबर 2021 को पैक्स प्रबंध कमेटी के 10 सदस्य चुन गए। इसके उपरांत सभी की नजरें पैक्स प्रबंध समिति के प्रधान और उप प्रधान पद पर रही। हालांकि पूर्व में पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर कई मर्तबा खींचतान देखी जाती रही है। इस बार समिति ने चुनाव की तारीख पर तारीख की बजाए पहली ही तारीख पर पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया को आपसी तालमेल से पूर्ण कर दिया।

आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की पेश की मिशाल

पैक्स समिति में दुब्बल, कुराड़, सिंणद, खेड़ी लांबा, कौलेखां, ढूंढवा व सजूमा गांव शामिल हैं। इसलिए सियासी सरगर्मी इन गांवों के साथ-साथ कलायत व जिला कैथल में रही। लेकिन सदस्यों ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए सर्व सम्मति से प्रधानगी का ताज कलावती कुराड़ व उप प्रधान की जिम्मेवारी सुभाष ढूंढवा को सौंपने का निर्णय लिया।

Tags

Next Story