Tractor Yatra : मंत्री कमलेश ढांडा बोलीं- विपक्षी दल केवल किसानों को बहकाने का कार्य कर रहे

कैथल। सरकार द्वारा किसानों (Farmers) के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी आय को दोगुणा करने के दृष्टिगत तीन कृषि अध्यादेश (Agricultural ordinance) लागू किए गए हैं, जोकि पूरी तरह से किसानों के हितों में हैं। इन बिलों से जहां किसानों को अपनी फसल(Crop) कहीं भी बेचने की आजादी मिली है, वहीं इन बिलों से किसान की जिंदगी में अभूतपूर्व परिवर्तन होंगे। इन बिलों से प्रदेश के किसान संतुष्ट हैं। विपक्षी दल केवल किसानों को बहकाने का कार्य कर रहे हैं।
यह अभिव्यक्ति महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) ने जिमखाना क्लब के सामने से शुरू हुई समर्थन ट्रैक्टर यात्रा (Tractor Yatra) का शुभारंभ करने के दौरान व्यक्त की। इस मौके पर सांसद नायब सैनी,विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर आदि के नेतृत्व में समर्थन ट्रैक्टर यात्रा सैकड़ों की संख्या में किसानों की उपस्थिति में जिमखाना क्लब से विश्वकर्मा चौक, आरकेएसडी कॉलेज के सामने, छोटू राम चौक, पेहवा चौक से करनाल रोड होते हुए सेक्टर 19 स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंची।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के हित में तीन विधेयकों के माध्यम से किसानों की खुशहाली का रास्ता खोला है। इनके समर्थन में कैथल भाजपा ने किसान ट्रैक्टर यात्रा की।#KisanTractorYatra#KaithalBJP pic.twitter.com/lOF1xgxXYJ
— Kamlesh Dhanda (@KamleshDhanda1) October 12, 2020
ट्रैक्टर यात्रा की अगुवाई करते हुए सांसद नायब सैनी ने खुद ट्रैक्टर चलाया और उनके साथ राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, जिला महामंत्री संजय भारद्वाज मौजूद रहे। उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पर सवार किसान इन बिलों के समर्थन में नारे लगाते हुए चल रहे थे।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि जिला के किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने के लिए ट्रैक्टर यात्रा यात्रा निकाल रहे हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो कि किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं, उनका भी प्रदेश के किसान आभार प्रकट कर रहे हैं। इन बिलों से मंडियों की व्यवस्था यूहीं बरकरार रहेगी, इसके साथ-साथ एमएसपी भी रहेगा, जिसमें हर वर्ष बढ़ोतरी भी होगी। प्रदेश सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद रही है। नए कृषि बिलों का सभी किसान समर्थन कर रहे हैं, कोई भी विरोध नहीं कर रहा है। केवल विपक्षी दल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं और इन बिलों का अनावश्यक रूप से विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों द्वारा पूर्व में निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा झूठ की यात्रा थी, जबकि प्रदेश के असली किसान समर्थन ट्रैक्टर यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS