मंत्री कंवरपाल बोले, आने वाला समय शिक्षा के लिए सुनहरा, छह फीसद तक घरेलू उत्पाद दर में होगी बढ़ोतरी

मंत्री कंवरपाल बोले, आने वाला समय शिक्षा के लिए सुनहरा, छह फीसद तक घरेलू उत्पाद दर में होगी बढ़ोतरी
X
हरियाणा के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) कंवर पाल ने कहा आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में सकल घरेलू उत्पाद दर को 6 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,

चण्डीगढ़

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Kanwar Pal) ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के नए भारत की नींव तैयार करने वाली है तथा इस नीति में युवाओं को जिस तरह की शिक्षा व कौशल चाहिए उस पर फोकस किया गया है। इसके तहत, अब प्रत्येक विद्यार्थी, चाहे वह नर्सरी में हो या कॉलेज में हो, वैज्ञानिक तरीके से पढक़र राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभा सकेगा।

आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में सकल घरेलू उत्पाद दर को 6 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो इस नीति की सबसे बड़ी विशेषता है। शिक्षा मंत्री आज केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में पत्र सूचना ब्यूरो, चण्डीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित वैबिनार में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यों के साथ जोड़ते हुए यह नीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार शिक्षा नीति तैयार करने के लिए लाखों सुझावों को इसमें शामिल किया गया, जो इस बात को दर्शाता है कि लोग वर्षों से चली आ रही शिक्षा व्यवस्था में बदलाव चाहते थे, जो इस नीति में देखने को मिला है। आरम्भ में इसे क्रियान्वित करने में विभिन्न राज्यों के शिक्षा विभागों को अभी से ही तैयारी करनी होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा महाबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नई शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर लागू करने की सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर ली हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अध्यापकों के ऑनलाइन (Online) स्थानान्तरण के लिए नीति लागू की है, जिसका अन्य राज्य अनुसरण कर रहे हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता भी वैबिनार से जुड़े और उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक बहुआयामी नीति बताते हुए कहा कि इससे स्कूली व उच्चतर शिक्षा की व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन होगा।



Tags

Next Story