मंत्री मूलचंद शर्मा बोले, हरियाणा में पहली बार खनन माफियाओं पर अंकुश लगाकर 450 करोड़ का राजस्व मिला

मंत्री मूलचंद शर्मा बोले, हरियाणा में पहली बार खनन माफियाओं पर अंकुश लगाकर 450 करोड़ का राजस्व मिला
X
परिवहन एवं खनन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विभाग की ओर से 80 प्रतिशत ओवरलोड को रोकने का काम किया है और आने वाले समय मे ओवरलोड को जीरो करने का लक्ष्य रखते हुए काम कर रहे हैं।

बावल (रेवाड़ी) : हरियाणा सरकार में खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में खनन माफिया पर अंकुश लगाकर करीब 450 करोड़ रुपए का राजस्व ओवरलोड से सरकार के खजाने में भरने का काम किया जो हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है।

खनन मंत्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कदम उठा रही है। खनन मंत्री सोमवार को रेस्ट हाउस सभागार बावल में क्षेत्र के लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और नगरपालिका चुनाव बावल को लेकर मुख्य कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद किया। बावल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री का बावल पहुँचने पर स्वागत किया।

परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की रीति और नीति सबका साथ-सबका विकास व सभी के विश्वास को लेकर आगे बढ़ रही है । इस सरकार में अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार में अंत्योदय की भावना से विकास कार्य हो रहे है यही नहीं आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।

परिवहन एवं खनन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विभाग की ओर से 80 प्रतिशत ओवरलोड को रोकने का काम किया है और आने वाले समय मे ओवरलोड को जीरो करने का लक्ष्य रखते हुए काम कर रहे हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि ओवरलोड से होने वाली दुर्घटनाओं और हर रोज टूटने वाली सड़क में कमी आई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की ट्रांसफर पॉलसी से सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिल रहा है। वहीं नौकरियों में योग्यता पर पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं।

Tags

Next Story