राज्यमंत्री Anoop Dhanak बोले, एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते होंगे पक्के

चंडीगढ़। हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक (Anoop Dhanak) ने कहा कि हिसार के उकलाना में लगभग 2 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से दो नई सड़कों (Roads) तथा 98 लाख रुपये की लागत से एक सब-यार्ड में शैड का निर्माण (Construction) करवाया जाएगा।
राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाकर नई सड़कें बनवाई जाएं ताकि आमजन व किसानों को आवागमन में असुविधा न हो। इसी कड़ी में गांव कुंभा से खरखड़ा तक 189.35 लाख रुपये की लागत से 5.09 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह, बधावड़-सरहेड़ा से सरहेड़ा-खरक पुनिया जाने वाले कच्चे रास्ते की जगह पक्की सड़क बनवाई जाएगी। इस 2.7 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 98.40 लाख रुपये की लागत आएगी।
अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार ने 5 व 6 करम के कच्चे रास्तों और एक गांव को दूसरे गांव से जो़ड़ने वाले रास्तों को भी पक्का करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उकलाना हलके में कई नई सड़कें बनाने की घोषणा की जा चुकी है और मानक पूरे करने वाले रास्तों को जल्द पक्का करवाया जाएगा। राज्यमंत्री ने बताया कि हलके के गांव पाबड़ा में फसल खरीद के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए सब-यार्ड में 98.42 लाख रुपये की लागत से 18 बेज व 24 मीटर ऊंचा शैड बनाया जाएगा। सरकार द्वारा इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यहां पर शैड न होने के कारण किसानों को खुले आसमान के नीचे अपनी फसल रखनी पड़ती थी।
अनूप धानक ने कहा कि हलके में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं और इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनता से जो वादे किए गए थे उन सभी को एक-एक करके पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किसानों को 3 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की गई है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS