Haryana : राज्यमंत्री ओपी यादव ने गृहमंत्री अनिल विज को बताया पूरा मामला

हरिभूिम ब्यूरो : चंडीगढ़
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री ओपी यादव (Minister OP Yadav) के विरुद्ध केस दर्ज कराए जाने को लेकर मंत्री खुद अंबाला छावनी स्थित प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री विज के सामने पूरी बात रखी व कहा कि किस तरह से उनको मंत्री होते हुए उनके विरुद्ध एसपी ने केस दर्ज कराकर परेशान किया है। विज ने पूरे मामले में सीएम के मेदांता से लौटने के बाद में विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया है।
हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री ओपी यादव का गत दिवस एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऑडियो में सरेआम नारनौल की एसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऑडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को ही प्रदेश सरकार ने नारनौल की एसपी सुलोचना गजराज को मानेसर की आईआरबी चौथी बटालियन की कमांडेट के पद पर ट्रांसफर कर दिया था। उनके अलावा 9 आईपीएस और भी शामिल हैं लेकिन उनके तबादले को सीधे तौर पर मंत्री के उस ऑडियो से जोड़कर देखा जा रहा है।
ऑडियो में- कथित ऑडियो में पत्रकार से बातचीत में राज्यमंत्री ओपी यादव बताया जा रहा है। बिगड़ी कानून व्यवस्था पर उनसे सवाल किया तो मंत्री ने अपना दर्द बयां कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई सुनता नहीं, कोई बात नहीं करता, मैं मंत्री होते हुए ये कह रहा हूं। मैं खुद दुखी हूं, रो-रोकर मर लिए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। मंत्री ने कहा कि इसका समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं बड़ा दुखी हूं, ये एसपी बिल्कुल नालायक है। आडियो वायरल होने के बाद मंत्री और एसपी दोनों चुप थे।
आडियो वायरल होने औऱ मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद में एसपी ने जाते जाते मंत्री के विरुद्ध कथित टिप्पणी के लिए केस दर्ज करा दिया था। जिसके बाद से मंत्री समर्थक लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पूरे मामले में अपनी बात रखने के लिए राज्यमंत्री यादव खुद अंबाला छावनी गृहमंत्री अनिल विज के पास में पहुंचे व पूरा दुखड़ा सुनाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS