औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री संदीप सिंह, कर दिया खेल प्रशिक्षक को सस्पेंड

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुए एक खेल प्रशिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि खेल-खिलाड़ियों के भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए वे चैकिंग अभियान लगातार जारी रखेंगे।
खेल-प्रशिक्षक की शिकायत मिलने पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार को सोनीपत में न्यू कोर्ट रोड स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए खेल व्यवस्थाओं की पड़ताल की। उन्होंने बेहद बारीकी से हर चीज की जांच-पड़ताल की। उन्होंने विशेष रूप से हाजिरी रजिस्टर की जांच की, जिसमें उन्हें खामियां मिली। हाजिरी रजिस्टर में 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक की हाजिरी सही नहीं मिली। खेल मंत्री संदीप सिंह के अनुसार खेल-प्रशिक्षक ने अपने केंद्र को जारी रखने व पोस्टिंग बचाए रखने के लिए केंद्र में खिलाड़ियों की झूठी संख्या दर्शाई। यह बड़ी अनियमितता है। साथ ही उन्हें शिकायत मिली थी कि खेल-प्रशिक्षक समय पर केंद्र में नहीं आते।
लेट-लतीफी की शिकायत को उन्होंने बेहद गंभीरता से लिया। जांच उपरांत उन्होंने अपने निजी सहायक को निर्देश दिए कि तुरंत इनका निलंबन आदेश तैयार करें। उन्होंने तलवार बाजी के खेल-प्रशिक्षक को भी मौके पर ही आदेश दिए कि आपको तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खेल-खिलाडि़यों के बेहतर भविष्य के लिए वे समर्पित हैं। इस दिशा में सुधार के लिए वे संकल्प ले चुके हैं, जिसके तहत वे दिन-रात प्रयासरत रहते हैं। खेल-खिलाड़ियों के स्वर्णिम भविष्य की नींव खेल प्रशिक्षक ही रखते हैं, जिनकी किसी भी प्रकार की शिकायत स्वीकार्य नहीं है। यदि भविष्य में भी कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS