खुदकुशी या हत्या : नाबालिग लड़की का संदिग्ध हालत में पानी टंकी में मिला शव

खुदकुशी या हत्या : नाबालिग लड़की का संदिग्ध हालत में पानी टंकी में मिला शव
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले को आत्महत्या और हत्या किए जाने की आंशका के साथ जोड़कर देख रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में परिजनों के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

शहर की शांति कॉलोनी में शुक्रवार को घर की छत पर रखी पानी की टंकी में नाबालिग लड़की का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मृतका के परिजनों के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में लड़की ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या हुई है के एंगल पर जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बिहार के जिला गोंडा निवासी संजू ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ शांति कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। बीती देर शाम परिवार के सभी लोग खाना आदि खाने के बाद घर में रखे टीवी को देखने लगेे। इस दौरान उसकी सत्रह वर्षीय बहन तनु ने भी रात करीब बारह बजे तक परिवार के लोगों के साथ बैठकर टीवी देखा। टीवी देखने के बाद सभी अपने-अपने बिस्तर पर सोने चले गए थे। सुबह के वक्त वह नींद से जागे तो उसकी बहन तनु वहां नहीं मिली। इस दौरान उन्होंने उसकी तलाश की तो उसका शव घर की छत में रखी पानी की टंकी में पड़ा हुआ मिला। उसका कहना है कि उसकी बहन का शव पानी की टंकी में मिलना उनके लिए आश्चर्य है। क्योंकि देर रात तक परिवार के सभी लोगों ने एक साथ बैठकर टीवी देखा और सुबह उसकी बहन का शव मिला।

मामले में कर रहे हैं जांच

मामले की जांच कर रहे बुडि़या पुलिस चौंकी प्रभारी गुरदयाल सिंह का कहना है कि मामले में परिजनों के ब्यान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले में लड़की ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या हुई है के एंगल को ध्यान मे रखते हुए जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मामले में लड़की की मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story