रेवाड़ी : नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, तीन दिन से थी लापता

रेवाड़ी : नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, तीन दिन से थी लापता
X
नाबालिग द्वारा दी गई जानकारी के बाद पकड़े गए सभी युवकों के विरूद्ध सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

रेवाड़ी जिले के एक गांव से तीन दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही नाबालिग को ले जाने वाले झज्जर जिले के कुलाना गांव के तीन युवकों रिंकू, अंकित व सत्यवान उर्फ भैरू को भी गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग द्वारा दी गई जानकारी के बाद पकड़े गए सभी युवकों के विरूद्ध सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के गांव की एक महिला ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की शिकायत कोसली थाने में दर्ज कराई है। महिला के अनुसार उसकी 17 वर्षीय बेटी बृहस्पतिवार सायं 6 बजे घर से सहेली के पास जाने की कह कर गई थी। परंतु रात आठ बजे तक वापस नहीं आई। परिवार के लोग उसे रातभर ढूंढते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

महिला ने अज्ञात पर उसे बहला फुसलाकर ले जाने का संदेह जताते हुए कोसली थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 363 व 366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। अब उसी मुकदमे में धारा 376 डी व पोक्सो एक्ट की धारा 6-17 भी जोड़ी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि तीनों को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Tags

Next Story