भिवानी में नाबालिग रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, रोहतक पीजीआई में मौत

भिवानी में नाबालिग रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, रोहतक पीजीआई में मौत
X
पीड़ित लड़की ने आरोपित युवक के खिलाफ तीन दिन पहले ही सदर पुलिस थाना में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

नजदीकी गांव में अल सुबह घर में सो रही नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई। परिजन उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल (General Hospital) लेकर आए जहां से उसे राेहतक पीजीआई (Rohtak PGI) रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई। वहीं परिजनों ने दो युवकों पर युवती को जलाने का आरोप लगाया है। वहीं तीन दिन पहले ही पीड़ित लड़की ने आरोपित युवक के खिलाफ सदर पुलिस थाना में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

जानकारी के अनुसार नजदीकी गांव में अल सुबह करीब तीन बजे एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई और उसको उपचार के लिए भिवानी लाए,लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहां पर युवती की मौत हो गई। दूसरी तरफ परिजनों ने नाबालिग लड़की को पड़ोस के दो युवकों पर आग लगाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अधेड़ ने खाया था 14 को जहरीला पदार्थ

जिस गांव में युवती संदिग्ध परिस्थितियों झुलसी है। उस गांव के एक अधेड़ ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिस अधेड़ की मृत्यु हुई थी। उसी के बेटे पर युवती को झुलसाने का कथित आरोप लगा था। उसके अलावा एक अन्य युवक की भी नाम लिया गया था। पुलिस ने इस बारे मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। फिलहाल पुलिस गांव में युवती के शव के आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही पुलिस की जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है।

क्या है मामला

विगत में मृतक युवती के परिजनों ने एक युवक पर कथित रूप से युवती के साथ दुष्कर्म करने व वीडियो बनाने का कथित आरोप लगाया था। उसके बाद गांव के जिस युवक पर उक्त आरोप लगे थे। उस युवक के पिता ने बदनामी की वजह से जहरीला पदार्थ निगल लिया था। उसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। उसके बाद 16 जुलाई को अल सुबह उक्त युवती संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। जिसका आरोप युवती के परिजनों ने मृतक अधेड़ के पुत्र व एक अन्य युवक पर लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story