Video Viral : चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने नाबालिग को बुरी तरह पीटा, चीख रहे बच्चे को कोई छुड़ाने भी नहीं आया

Video Viral : चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने नाबालिग को बुरी तरह पीटा, चीख रहे बच्चे को कोई छुड़ाने भी नहीं आया
X
वीडियो में पीटने वाले लोग बच्चे से किसी बात की हामी भरने को कह रहे हैं लेकिन बच्चा रोते हुए कह रहा है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। बच्चा बचाव के लिए चीखते हुए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन भीड़ में कोई भी उसे छुड़ाने की जहमत नहीं उठा रहा।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव खापड़ में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा एक नाबालिग बच्चे को सरेआम निर्मम तरीके से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीटने वाले लोग बच्चे से किसी बात की हामी भरने को कह रहे हैं लेकिन बच्चा रोते हुए कह रहा है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। बच्चा बचाव के लिए चीखते हुए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन भीड़ में कोई भी उसे छुड़ाने की जहमत नहीं उठा रहा। पीटने के बाद बच्चे को एक बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिखाई देख रहे हैं।

गांव खापड़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग, हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग व जींद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। अपनी शिकायत में दिनेश खापड़ ने कहा कि यह वीडियो उसके गांव खापड़ का ही है। जिस 12 वर्षीय बच्चे को पीटा जा रहा है वह अनुसूचित जाति से संबंधित है। प्रभावशाली लोग बच्चे पर झूठा चोरी का आरोप लगाकर हामी भरने के लिए पीट रहे हैं। बच्चा चीख-चीख कर ऐसा करने से इंकार कर रहा है। दिनेश खापड़ ने शिकायत में बच्चे को पीटने वाले चार आरोपितों के नाम भी लिखे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित बच्चे को बाइक पर बैठा ले जाते हैं और फिर से उसकी पिटाई करते हैं। उसके बाद आरोपित खुद ही पुलिस को पुलिस बुलाते हैं लेकिन बच्चे के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं देते। बच्चे को पुलिस द्वारा उसके घर छोड़ दिया जाता है। पीड़ित परिवार गरीब होने के कारण सहमा हुआ है। दिनेश खापड़ ने कहा कि इस मामले में यदि पुलिस ने तीन दिन में आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो जींद में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।


Tags

Next Story