तबादलों के लिए MIS पोर्टल नहीं ले रहा शिक्षकों के मनपसंद स्कूलों की ऑप्शन, आज अंतिम तारीख

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
शिक्षकों के तबादलों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा खोले गए एमआईएस पोर्टल जवाब दे गया। मनपसंद स्कूल चयन करने की अंतिम तिथि होने के बावजूद शिक्षकों का पंजीकरण पोर्टल पर नहीं हो पा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो शिक्षक इस बार बिना तबादले की ऑप्शन दिए ही रह सकते हैं। दूसरी तरफ एमआईएस पोर्टल न चलने की वजह से स्कूलों के अन्य कार्य भी अटक गए हैं। शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑप्शन देने की तिथि में बढौतरी किए जाने की मांग की है।
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले करने के लिए 15 जनवरी से पोर्टल खोला था और 21 जनवरी तक डाटा अपलोड किया जाना था। ताकि शिक्षक अपनी मनपसंद के स्कूलों का विभाग में ऑप्शन दे सके। शुरू में तो एमआईएस पोर्टल पर कुछ शिक्षकों के ऑप्शन अपलोड हुए,लेकिन अगले ही दिन एमआईएस पोर्टल ने जवाब देना शुरू कर दिया। दूसरे दिन अटक.अटक कर पोर्टल चला। शिक्षकों के आधे अधूरे रिकार्ड अपलोड हुए। गुरुवार को पोर्टल पर मनपंसद स्कूल दर्ज कराने की अंतिम तिथि होने के बाद आज सुबह साढे नौ बजे से लेकर शाम तीन बजे तक पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा अपलोड नहीं हो पाए। बताते है कि शिक्षक अपना पूरा डाटा अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट कन्फर्म नहीं हो पाती। उसके बाद फिर से नए सिरे से रिकार्ड मांगने लगता है। यही स्थिति अकेले भिवानी शहर ही नहीं कस्बों व ग्रामीण इलाकों की भी बनी रही।
सेट परीक्षा के अंक भी नहीं हो पा रहे अपलोड
शिक्षक बताते है कि पिछले कई दिनों से एमआईएस पोर्टल का सर्वर डाऊन है या अन्य कोई कारण। जिसके चलते शिक्षकों के तबादलों से संबंधित रिकार्ड ही अपलोड नहीं हो पा रहा है,बल्कि विगत में हुई सेट की परीक्षा के अंक भी विभाग की साइट पर नहीं जा पा रहे है। हालांकि शिक्षक इन नम्बरों को साइट पर अपलोड करने के लिए रोजाना कम्प्यूटर पर लोड करने का प्रयास करते है,लेकिन बात नहीं बन पा रही है। बताते है कि शिक्षा विभाग ने सेट की परीक्षा के अंक अपलोड करने के दिशा:निर्देश जारी किए हुए है,पर एमआईएस पोर्टल पर लोड न होने की वजह से यह समस्या बनी है।
क्या कहते हैं कर्मचारी नेता
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता जयबीर नाफरिया ने बताया कि एमआईएस पोर्टल न चलने की वजह से शिक्षकों के तबादले के अलावा स्कूल के अन्य कार्य भी अटक गए है। न जाने किस वजह से पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों से शिकायक की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से शिक्षकों के तबादले से संबंधित डाटा अपलोड करने की तिथि को बढाए जाने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS