छात्रा से दुर्व्यवहार : मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने परिवहन समिति के परमिट को 15 दिन के लिए किया सस्पेंड

हरिभूमि न्यूज. जींद
बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने छात्रा से दुर्व्यवहार करने पर परिवहन समिति के परमिट को 15 दिन के लिए सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। रणजीत सिंह चौटाला बुधवार को डीआरडीए में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई कर रहे थे !बैठक में 15 शिकायतें रखी गई थी। जिसमें 14 का निपटान मौके पर ही कर दिया गया। जेल मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे लड़कियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं लड़कियों के शिक्षण संस्थानों पर पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए।
गांव अलेवा निवासी छात्रा अंजलि की शिकायत को परिवेदना समिति की बैठक में रखा गया था। कविता ने बताया था कि 23 जनवरी को कॉलेज से छुट्टी होने के बाद बस अड्डे से गांव के लिए दिव्यांशु परिवहन समिति की बस में सवार हुई थी, सीट खाली होने पर वह बस में बैठ गई एसडी स्कूल के निकट पहुंचते ही परिचालक ने टिकट लेने के लिए कहा, जब उसने पास होने की बात कही तो परिचालक ने सीट से उठने के लिए कहा,परिचालक ने कहा कि या तो टिकट लो नहीं तो खड़े होकर सफर करो।
जब छात्रा ने विरोध जताया तो वह दुर्व्यवहार पर उतर आया और गाली गलौज करने लगा। यहां तक कि परिचालक ने उसे जबरन नीचे उतारने की कोशिश भी। बैठक में यहां तक कहा गया की रोडवेज तथा आरटीओ विभाग द्वारा कोई कार्रवाई परिवहन समिति बस के खिलाफ नहीं की गई। महज पत्र भेजकर खानापूर्ति को पूरा कर लिया गया। बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांशु परिवहन समिति बस का परमिट 15 दिन के लिए सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि छात्राओं को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो, अगर इस प्रकार का कोई मामला आता है, तो तुरंत संज्ञान लेकर उस पर कठोर कार्रवाई करें।
बैठक में विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा, नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा, जुलाना के विधायक अमरजीत डांडा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू मोर, उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ,एसपी नरेंद्र बिजारणिया, समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS