मीटरों को घर से बाहर निकालने गए बिजली कर्मियों से दुर्व्यवहार, 58 पर मामला दर्ज

मीटरों को घर से बाहर निकालने गए बिजली कर्मियों से दुर्व्यवहार, 58 पर मामला दर्ज
X
म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत बिजली निगम के कर्मचारी गांव कैरखेड़ी में गए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव कैरखेड़ी में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत मीटर घरों से बाहर निकालने तथा केबल बदलने गए बिजली कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने दर्व्यवहार किया। मीटर बॉक्स व अन्य सामान को तोड़ दिया। जिस पर बिजली निगम के कर्मचारी बगैर कार्य किए वापस लौट आए। सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर आठ लोगों को नामजद कर 50 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुर्व्यवहार करने, तोड़फोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजली निगम के एसडीओ राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत बिजली निगम के कर्मचारी गांव कैरखेड़ी में गए हुए थे। टीम घरों के अंदर लगे मीटरों को बाहर निकाल रही थी और केबलों को बदल रही थी। उसी दौरान कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और मीटरों को बाहर निकालने का विरोध किया। कर्मचारियों ने जब ग्रामीणों को समझाना चाहा तो वें दुर्व्यवहार पर उतर आए। बिजली मीटरों के बॉक्सों को तोड़ डाला। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को धमकी देते हुए उन्हें कार्य करने से रोक दिया, जिस पर बिजली कर्मचारी बगैर काम किए लौट आए।

सदर थाना पुलिस ने एसडीओ राजकुमार की शिकायत पर राजेश तथा उसकी पत्नी, राममेहर तथा उसकी पत्नी, कृष्ण तथा उसकी पत्नी, नरेंद्र तथा उसकी पत्नी को नामजद कर 50 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुरर्व्यवहार करने, तोड़फोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story