शरारती तत्वों का उत्पात, घरों के बाहर खड़ी कई कारों के शीशे तोड़े

रोहतक : सेक्टर दो में बृहस्पतिवार की देर रात शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। घरों के बाहर खड़ी कई कारों के शीशे तोड़ दिए। सुबह उठने पर मालिकों को घटना का पता चला तो कार मालिकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर दो के कार मालिकों ने कहा कि बृहस्पतिवार रात को बाहर से लौटने के बाद गाड़ी को मकान के साथ लगती गली में खड़ा कर दिया था, जिसका पिछला शीशा सुबह में टूटा मिला। सेक्टर दो के कई लोगों ने बताया कि वाहनों के शीशे रात में टूटे हैं।
कार मालिकों का कहना है कि उनकी गाड़ी भी घर के बाहर खड़ी थी, जिसका शीशा शरारती तत्व ने डंडे ओर पत्थर मारकर तोड़ दिए है। उनका आरोप है कि युवक रात भर शहर की गलियों में घूमकर ऐसी शरारत करते हैं। उन्होंने बताया कि शीशों के टूटने से कम से कम एक व्यक्ति को बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने मामले की शिकायत चौकी पुलिस को देकर ऐसा करने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS